दिल्ली

delhi

IND vs ENG: इंग्लैंड और भारत के बीच खेला जाने वाला पांचवां टेस्ट रद्द

By

Published : Sep 10, 2021, 1:14 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 2:21 PM IST

Eng vs Ind: Fifth Test in Manchester not starting on Friday, decision on game after more test results come in
Eng vs Ind: Fifth Test in Manchester not starting on Friday, decision on game after more test results come in ()

ईसीबी ने एक बयान में कहा, "बीसीसीआई के साथ चल रही बातचीत के बाद, ईसीबी पुष्टि कर सकता है कि एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में आज से शुरू होने वाले इंग्लैंड और भारत के पुरुषों के बीच पांचवां टेस्ट रद्द कर दिया जाएगा."

मैनचेस्टर: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट भारतीय शिविर के अंदर "कोविड मामलों की संख्या में और वृद्धि" होने के कारण रद्द कर दिया गया है.

ईसीबी ने एक बयान में कहा, "बीसीसीआई के साथ चल रही बातचीत के बाद, ईसीबी पुष्टि कर सकता है कि एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में आज से शुरू होने वाले इंग्लैंड और भारत के पुरुषों के बीच पांचवां टेस्ट रद्द कर दिया जाएगा."

शिविर के अंदर COVID ​​​​मामलों की संख्या में और वृद्धि की आशंका के कारण, भारत अपनी टीम को मैदान में उतारने में असमर्थ है.

बयान में कहा गया है कि, "हम इस खबर के लिए प्रशंसकों और भागीदारों से अपनी ईमानदारी से माफी मांगते हैं, जो हमें पता है कि इससे कई लोगों को निराशा और असुविधा होगी."

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले, फिजियो योगेश परमार का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था. इसके चलते टीम इंडिया का गुरुवार दोपहर होने वाला ट्रेनिंग सेशन रद्द कर दिया गया था.

Last Updated :Sep 10, 2021, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details