दिल्ली

delhi

NZ vs BAN 1st Test: कॉनवे ने शतक लगाकर नए साल की शुरुआत की, मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड

By

Published : Jan 1, 2022, 3:19 PM IST

डेवन कॉनवे के शतक से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को पांच विकेट पर 258 रन बनाए. चौथे ओवर में एक रन के स्कोर पर कप्तान टॉम लाथम (01) के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे कॉनवे ने 227 गेंद में 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 122 रन की पारी खेलने के अलावा सलामी बल्लेबाज विल यंग (52) के साथ दूसरे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी भी की.

Devon Conway  Sports News  डेवोन कॉनवे  बांग्लादेश क्रिकेट टीम  न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम  खेल समाचार  Bangladesh cricket team  New Zealand cricket team
Devon Conway Century

माउंट माउंगानुई:न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने नए साल की शुरुआत शतक लगाकर की. वहीं, विल यंग ने भी पारी में अर्धशतक लगाया. पहले दिन कीवी टीम ने 87.3 ओवर में पांच विकेट खोकर 258 रन बनाए हैं.

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट यहां बे ओवल में खेला जा रहा है. नए साल की शुरुआत में कीवी टीम के बल्लेबाजों ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी. क्रीज पर उतरे सलामी बल्लेबाज टॉम लॉथम की खराब शुरुआत से टीम को एक झटका लगा. लॉथम बांग्लादेश के गेंदबाज शोरफुल की गेंद में एक रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे डेवोन कॉनवे ने पारी को संभाला और विल यंग के साथ एक अच्छी साझेदारी की.

यह भी पढ़ें:New Year 2022: द्रविड़ ने कोहली एंड कंपनी संग मनाया नए साल का जश्न

कॉनवे ने 227 गेंदों की मदद से एक छक्का और 16 चौके लगाकर 122 रन की धमाकेदार पारी खेली. वह मोमिनुल के ओवर में कैच आउट हो गए. उसके बाद विल यंग ने भी अर्धशतक लगाते हुए 135 गेंदों में 52 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने छह चौके लगाए. मगर वह रन लेने के चक्कर में जल्दी रन आउट हो गए. बल्लेबाजी करने उतरे रॉस टेलर ने 64 गेंदों में 31 रन की पारी खेली और शोरफुल की गेंद में कैच आउट हो गए.

यह भी पढ़ें:पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने अपने मश्हूर अंदाज में मनाया नए साल का जश्न, देखिए VIRAL VIDEO

न्यूजीलैंड टीम पांच विकेट खोकर 258 रन पर खेल रही है, जिसमें हेनरी निकोलस ने 32 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं, वे अब दूसरे दिन पारी को आगे बढ़ाएंगे. बांग्लादेश टीम के गेंदबाज शोरफुल इस्लाम ने दो विकेट लिए. कैप्टन मोमिनुल और इबादत हुसैन ने एक-एक विकेट झटका.

संक्षिप्त स्कोर:

87.3 ओवर में न्यूजीलैंड 258/5 (विल यंग 52, डेवोन कॉनवे 122, रॉस टेलर 31, हेनरी निकोल्स 32 नाबाद; शोरफुल इस्लाम 2/53).

ABOUT THE AUTHOR

...view details