दिल्ली

delhi

दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बने शाहीन आफरीदी, बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आजम शीर्ष पर कायम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 1, 2023, 3:58 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 5:03 PM IST

विश्व कप 2023 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं. इससे पहले जोश हेजलवुड का इस पर कब्जा था.

बाबर आजम और शाहीन अफरीदी
बाबर आजम और शाहीन अफरीदी

नई दिल्ली : विश्व कप 2023 के बीच आईसीसी की रैंकिंग में बदलाव हुआ है. बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट चटकाने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं. शाहीन अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ा है इससे पहले हेजलवुड आईसीसी वनडे बॉलिंग रैंकिंग में शीर्ष पर थे.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी 673 अंको के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. अफरीदी विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भी टॉप पर हैं. आईसीसी रैंकिंग के अन्य गेंदबाजों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया को जोश हेजलवुड 663 अंको के साथ दूसरे नंबर हैं एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 656 अंको के साथ तीसरे नंबर पर हैं. चोथे नंबर पर 651 अंको के साथ साउथ अफ्रीका के केशव महाराज हैं. पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड के घातक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हैं.

बता दें कि आईसीसी वनडे गेंदबाजी और बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के खिलाड़ियों का कब्जा हो गया है. बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शीर्ष पर हैं. बाबर आजम के 818 प्वाइंट्स हैं. भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और बाबर आजम में ज्यादा फर्क नहीं है. शुभमन गिल 816 अंको के साथ दूसरे नंबर हैं. शुभमन गिल अगर एक या दो मैचों में अच्छा स्कोर कर देते हैं तो वह पहले नंबर पर आ सकते हैं. साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक तीसरे, डेविड वार्नर चौथे और रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ें : विश्व कप 2023 की फील्डिंग रैंकिग में नंबर एक पर आए मिचेल सैंटनर
Last Updated : Nov 1, 2023, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details