दिल्ली

delhi

WBBL : सिडनी थंडर ने मेलबर्न स्टार्स को हराकर खिताब पर किया कब्जा

By

Published : Nov 28, 2020, 7:56 PM IST

महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के फाइनल में सिडनी थंडर ने मेलबर्न स्टार्स को सात विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब जीत लिया.

WBBL
WBBL

सिडनी :सिडनी थंडर ने शनिवार को यहां द नॉर्थ सिडनी ओवल मैदान पर खेले गए महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के फाइनल में मेलबर्न स्टार्स को सात विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब जीत लिया.

सिडनी थंडर ने 2015 में अपना पहला खिताब जीता था. सिडनी थंडर ने पहले गेंदबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स की टीम को 20 ओवर में नौ विकेट पर 86 रन रोक दिया. डब्ल्यूबीबीएल के फाइनल में अब तक का यह सबसे कम स्कोर है.

सिडनी थंडर की ओर से शबनीम इस्माइल ने 12 रन पर दो विकेट और सैमी जो जॉनसन ने 11 रन दो विकेट लिए.

87 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर ने 13.4 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

विजेता टीम के लिए हीटर नाइट ने 19 गेंदों पर नाबाद 26 और कप्तान राइकल हेन्स ने 17 गेंदों पर 21 रनों का योगदान दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details