दिल्ली

delhi

शादी के बंधन में बंधे जसप्रीत और संजना को भारतीय क्रिकेटरों ने कुछ इस अंदाज में दी शुभकामनाएं

By

Published : Mar 15, 2021, 6:52 PM IST

जसप्रीत बुमराह सोमवार को टीवी एंकर संजना गणेशन के साथ परिणय सूत्र में बंध गए. दोनों को शादी के इस खास मौके पर खेल जगत ने ट्वीट करके शुभकामनाएं दी. 27 वर्षीय बुमराह ने गोवा में संजना के साथ शादी की, जिसमें सीमित संख्या में लोग शामिल हुए.

Jasprit Bumrah and Sanjana Ganesan
Jasprit Bumrah and Sanjana Ganesan

नई दिल्ली: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शादी में कोरोना वायरस के कारण सीमित संख्या में लोगों के शामिल होने की वजह से भारतीय क्रिकेटर मौजूद नहीं थे. हालांकि खिलाड़ियों ने ट्वीट के नवविवाहित जोड़े को बधाई दी है. बुमराह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शादी की तस्वीरें पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.

भारतीय कप्तान विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सहित भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों ने सोशल मीडिया पर नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दी.

कोहली ने इंस्टाग्राम पर बुमराह के पोस्ट पर लिखा, ''बधाई और गॉड ब्लेस यू (भगवान आपका भला करे). बहुत ज्यादा प्यार

ट्विटर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने लिखा, ''बधाई जसप्रीत बुमराह, संजना गणेशन, आपको स्वस्थ और आपके स्वस्थ और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना

बीसीसीआई ने ट्वीट किया, "इस खूबसूरत सफर की शुरुआत पर बहुत-बहुत बधाई. आप दोनों को जीवन भर खुशियों की शुभकामनाएं."

शिखर धवन ने भी बुमराह को शादी के लिए शुभकामनाएं दी.

मयंक अग्रवाल ने बुमराह और संजना गणेशन के लिए खुशहाल और स्वस्थ रहने की कामना की.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: भारत ने 7 विकेट से जीता दूसरा टी-20 मैच

बुमराह ने निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से हटने के लिए बीसीसीआई से इजाजत मांगी थी, जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया था. इसके अलावा वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टी20 में भी नहीं खेले थे और उनका आगे के मैचों में भी खेलना तय नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details