दिल्ली

delhi

मनीष पांडे ने कहा, ये मध्य क्रम के प्रदर्शन करने का समय था

By

Published : Oct 23, 2020, 7:26 AM IST

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दिलाने वाले बल्लेबाज मनीष पांडे ने कहा, "हमारे मध्य क्रम को लेकर काफी बातें हो चुकी थीं, अब समय आ गया था कि हम प्रदर्शन करें."

Manish Pandey
Manish Pandey

दुबई : नाबाद 83 रनों की पारी खेल सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल-2020 के मैच में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दिलाने वाले बल्लेबाज मनीष पांडे ने कहा है कि टीम के मध्य क्रम की काफी आलोचना हो चुकी थी और इसलिए जरूरी था कि वह प्रदर्शन करे.

मनीष पांडे और विजय शंकर

राजस्थान ने हैदराबाद के सामने 155 रनों की चुनौती रखी थी. मनीष ने विजय शंकर (नाबाद 52) के साथ तीसरे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी कर टीम को दिलाई. यह साझेदारी तब आई जब टीम ने अपने शुरुआती दो विकेट खो दिए थे.

मनीष पांडे और विजय शंकर

मैन ऑफ द मैच मनीष ने कहा, "हमारे मध्य क्रम को लेकर काफी बातें हो चुकी थीं, अब समय आ गया था कि हम प्रदर्शन करें. वीवीएस. लक्ष्मण सर और प्रशिक्षकों से बात हुई थी. मैं ज्यादा सोचना नहीं चाहता था. मैंने अपने तरीके का खेला और अपने शॉट्स लगाए."

टीम ने शुरुआत में ही डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो के विकेट खो दिए थे.

सनराइजर्स हैदराबाद

मनीष ने कहा, "हमने दो अच्छे बल्लेबाज खो दिए थे, लेकिन जैसा किसी ने कहा कि यह हमारे लिए टीम को मैच जिताने का मौका है. यह लंबे समय से लंबित पड़ा था. मैंने पहली गेंद अपने बल्ले पर ली और सोचा की अगर मैं अपनी लय बनाए रखूंगा और पावर प्ले का इस्तेमाल करूंगा तो मैं अंतिम ओवर से पहले इस मैच को खत्म कर सकूंगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details