दिल्ली

delhi

मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए खेलेंगे सुरेश रैना

By

Published : Dec 15, 2020, 8:24 PM IST

सुरेश रैना ने अगस्त में कहा था कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह अपने अपने प्रदेश के लिए खेलना जारी रखेंगे. साथ ही रैना ने कहा था कि वह आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे.

सुरेश रैना
सुरेश रैना

नई दिल्ली :इस साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारत के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना अगले साल जनवरी में होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

रैना ने अगस्त में कहा था कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह अपने अपने प्रदेश के लिए खेलना जारी रखेंगे. साथ ही रैना ने कहा था कि वह आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे. पारिवारिक कारणों से हालांकि रैना इस साल आईपीएल में नहीं खेल सके थे.

सुरेश रैना

रैना ने ट्विटर के जरिए उप्र का प्रतिनिधित्व करने की जानकारी दी. रैना ने ट्विटर पर एक फोटो भी पोस्ट किया, जिसमें वह नेट्स पर अभ्यास करते दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- सनराइजर्स हैदराबाद ने मूडी को क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया

बीसीसीआई ने कोरोना के कारण मुश्ताक अली ट्रॉफी को 2021 तक के लिए टाल दिया है. अब इस टूर्नामेंट का आयोजन 10 से 31 जनवरी के बीच छह शहरों में होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details