दिल्ली

delhi

21वीं सदी के भारत के सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी चुने जाने पर SCA के अध्यक्ष ने रवींद्र जडेजा को दी बधाई

By

Published : Jul 2, 2020, 5:42 PM IST

सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने रवींद्र जडेजा को बधाई देते हुए कहा, "रवींद्र बेहतरीन प्रतिभा के धनी हैं और वह सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा भरोसेमंद खिलाड़ी हैं. वह बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करते है."

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

नई दिल्ली: सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने क्रिकेट पत्रिका विजडन द्वारा रवींद्र जडेजा को 21वीं शताब्दी का भारत का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी चुने जाने पर उन्हें बधाई दी है.

31 साल के जडेजा की रेटिंग 97.3 है. जडेजा वहीं टेस्ट क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन के बाद सवार्कालिक मूल्यवान खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं.

एक बयान में एससीए ने कहा है, "सौराष्ट्र क्रिकेट संघ में हर कोई रवींद्र जडेजा को विजडन द्वारा 21वीं शताब्दी का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी चुने जाने पर उन्हें दिल से बधाई देता है."

रवींद्र जडेजा

एससीए के अध्यक्ष जयदेव शाह ने जडेजा को बधाई देते हुए कहा, "रवींद्र बेहतरीन प्रतिभा के धनी हैं और वह सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा भरोसेमंद खिलाड़ी हैं. वह बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करते है और एक फील्डर के तौर पर भी. वह कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट में मैच बदलने वाले खिलाड़ी साबित हुए हैं."

जडेजा ने टवीट करते हुए लिखा, "मुझे सबसे मूल्यवान खिलाड़ी चुनने के लिए शुक्रिया विजडन इंडिया. मैं अपनी टीम के सभी साथियों, प्रशिक्षकों, प्रशंसकों और शुभ चिंतकों का मुझे दिए गए समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. जय हिंद."

सौराष्ट्र क्रिकेट संघ

क्रिकविज के फ्रेंडी विल्डे ने कहा, " जडेजा का नाम देखकर हैरानी हुई होगी. वह तो टेस्ट टीम का नियमित सदस्य भी नहीं है। उन्होंने हालांकि जब भी खेला है, मैच में उनका योगदान जबर्दस्त रहा है."

उन्होंने कहा, "उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी औसत 10.62 रन इस सदी में दूसरा सर्वश्रेष्ठ है. उन्होंने एक हजार से अधिक रन बनाए और 150 से ज्यादा विकेट लिए हैं."

रवींद्र जडेजा

बता दें कि जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अब तक 213 विकेट लिए हैं और 1869 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक नौ बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं और एक शतक भी जड़ा है. वनडे में उनके नाम 187 विकेट और 2296 रन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details