दिल्ली

delhi

सचिन तेंदुलकर को अख्तर से लगता था डर ये वो कभी नहीं मानेंगे: शाहिद अफ्रीदी

By

Published : Jul 8, 2020, 1:51 PM IST

एक इंटरव्यू में अफरीदी ने कहा, 'देखिए सचिन तेंदुलकर अपने मुंह से तो नहीं कहेगा कि मैं डर रहा हूं. लेकिन अख्तर के कुछ ऐसे स्पेल्स रहे हैं जिसमें तेंदुलकर ही नहीं दुनिया के तमाम दिग्गज बल्लेबाज हिल गए थे.'

Shahid afridi
Shahid afridi

नई दिल्ली:पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी अभी हाल ही में एक भारतीय खिलाड़ियों को लेकर एक विवादित बयान दिया था जिसके बाद सभी ने उनकी आलोचना दी थी.

लेकिन लगता है अफ्रीदी अपनी उस गलती से कुछ सीखे नहीं है. उन्होंने एक बार फिर से भारतीय खिलाड़ियों को अपना निशाना बनाया है. बता दें कि शाहिद अफ्रीदी ने इस बार कोई और नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर को लेकर एक विवादित बयान दिया है.

सचिन और शाहिद अफ्रीदी

अफरीदी ने कहा कि यह बात साफ है कि खुद तेंदुलकर कभी इस बात को नहीं मानेंगे कि उन्हें अख्तर की गेंद का सामना करने से डर लगता था. अफरीदी ने दावा किया कि फील्डिंग के दौरान उन्होंने करीब से देखा है कि तेंदुलकर अख्तर की गेंद का सामना करते समय असहज रहते थे. एक इंटरव्यू में अफरीदी ने कहा, 'देखिए सचिन तेंदुलकर अपने मुंह से तो नहीं कहेगा कि मैं डर रहा हूं. लेकिन अख्तर के कुछ ऐसे स्पेल्स रहे हैं जिसमें तेंदुलकर ही नहीं दुनिया के तमाम दिग्गज बल्लेबाज हिल गए थे.'

उन्होंने आगे कहा, 'जब आप मिड-ऑफ या कवर्स में फील्डिंग करते हैं तो आप बल्लेबाज की बॉडी लैंग्वेज को अच्छे से समझ सकते हैं. आपको समझ आ जाता है कि बल्लेबाज दबाव में है. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि शोएब ने हमेशा तेंदुलकर को डराया है, लेकिन उनके कुछ ऐसे स्पेल्स रहे हैं, जिसमें सचिन ही नहीं दुनिया के तमाम दिग्गज बल्लेबाज बैकफुट पर नजर आए हैं.'

अफरीदी ने कहा था, 'तेंदुलकर अख्तर से डरते थे और मैंने खुद देखा है. मैं स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहा था और मैंने देखा था कि जब शोएब गेंदबाजी के लिए आ रहे थे, तो तेंदुलकर के पैर कांप रहे थे.' उन्होंने हालांकि बताया नहीं कि यह किस मैच का किस्सा है. उन्होंने कहा, 'वर्ल्ड कप के दौरान युवा स्पिनर सईद अजमल के खिलाफ भी सचिन डरे हुए थे. ये कोई बड़ी बात नहीं है, खिलाड़ी कभी-कभी दबाव महसूस करते हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details