दिल्ली

delhi

'किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी को तैयार, संगकारा से सीखने को बेताब'

By

Published : Apr 1, 2021, 10:02 PM IST

भारत के लिए एक वनडे और नौ टी20 मैच खेल चुके दुबे को रॉयल्स ने आईपीएल की नीलामी में चार करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा.

मुंबई :राजस्थान रॉयल्स के नये खिलाड़ी शिवम दुबे ने कहा है कि वह टीम के लिए किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी को तैयार हैं और क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा से बल्लेबाजी में सुधार के लिए 'अतिरिक्त टिप्स' लेना चाहते हैं.

भारत के लिए एक वनडे और नौ टी20 मैच खेल चुके दुबे को रॉयल्स ने आईपीएल की नीलामी में चार करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा.

उन्होंने पीटीआई से कहा, "मैं कई क्रमों पर खेल चुका हूं और मुझे किसी भी क्रम पर खेलने में कोई परेशानी नहीं है. मेरे लिए यह माायने रखता है कि टीम मुझसे क्या चाहती है. अगर मेरी जरूरत ऊपरी क्रम में है तो मैं वहां उतरूंगा. अगर निचले क्रम पर है तो मैं फिनिशर की भूमिका भी निभा सकता हूं."

आईपीएल नीलामी के बाद संगकारा ने कहा था कि दुबे की बल्लेबाजी पर फोकस रहेगा और गेंदबाजी जरूरत पड़ने पर कुछ ओवरों के लिए कराई जा सकती है.

दुबे ने कहा, "संगकारा ने काफी क्रिकेट खेली है और वह मेरे प्रदर्शन पर नजर रखेंगे. वह बतायेंगे कि अपने खेल को बेहतर करने के लिए मुझे और क्या करना होगा. बल्लेबाजी के लिए मैं उनसे कुछ अतिरिक्त सलाह लेने की कोशिश करूंगा."

उन्होंने कहा कि उनका पूरा फोकस टीम के लिए खिताब जीतने पर है.

यह भी पढ़ें- ICC ने कहा, अंपायर्स कॉल जारी रहेगी

उन्होंने कहा, "मैं किसी भी टीम के लिए खेलूं, मेरा मकसद खिताब जीतना ही होता है. एक पेशेवर के तौर पर आपको पता होता है कि आपको क्या चाहिए, टीम आपको क्या देगी, आपकी क्या भूमिका है और कोच आपको क्या देंगे. मैं राजस्थान रॉयल्स का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details