दिल्ली

delhi

आखिरी दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ही फेवरेट : पैट कमिंस

By

Published : Dec 30, 2020, 1:57 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस कहा, "बिल्कुल भी दबाव नहीं है. हर खिलाड़ी उतार-चढ़ाव से गुजरता है. महान खिलाड़ी वापसी की राह खोज लेते हैं. किसी तरह का कोई दबाव नहीं है. वह अच्छा करेंगे. मैं इसे लेकर आश्वस्त हूं. उनकी तरह के खिलाड़ियों के साथ बोनस यह होता है कि आपको ज्यादा दूर देखने की जरूरत नहीं है. स्टीव ने लगभग 60 गेंदों पर शतक जमाया था, इस बात को महीना भर भी नहीं हुआ है."

Pat cumins on Sydney Test: Australia is favourite in rest of the test series
Pat cumins on Sydney Test: Australia is favourite in rest of the test series

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा कि स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जल्दी फॉर्म में लौटेंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर तीसरे टेस्ट मैच के लिए फिट लग रहे हैं. स्मिथ और लाबुशेन भारत के साथ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अभी तक ज्यादा रन नहीं कर पाए हैं. स्मिथ ने चार पारियों में महज 3.33 औसत से रन बनाए हैं जबकि लाबुशेन ने हालांकि स्मिथ से बेहतर किया है और चार पारियों में 32.25 की औसत से रन बनाए हैं. उन्होंने अभी तक कोई अर्धशतक नहीं जमाया है.

पैट कमिंस

कमिंस ने कहा कि उनकी टीम के नंबर-3 और नंबर-4 बल्लेबाजों को फॉर्म हासिल करने के लिए ज्यादा पीछे देखने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा, "बिल्कुल भी दबाव नहीं है. हर खिलाड़ी उतार-चढ़ाव से गुजरता है. महान खिलाड़ी वापसी की राह खोज लेते हैं. किसी तरह का कोई दबाव नहीं है. वह अच्छा करेंगे. मैं इसे लेकर आश्वस्त हूं. उनकी तरह के खिलाड़ियों के साथ बोनस यह होता है कि आपको ज्यादा दूर देखने की जरूरत नहीं है. स्टीव ने लगभग 60 गेंदों पर शतक जमाया था, इस बात को महीना भर भी नहीं हुआ है."

कमिंस ने जब पूछा गया कि क्या ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की लगतार विफलता से गेंदबाजों को परेशानी हो रही है तो तेज गेंदबाज ने कहा, "मैं यह नहीं कहूंगा कि परेशानी हो रही है. ऐसा भी समय रहा है कि हमारे गेंदबाजों ने ज्यादा अच्छी गेंदबाजी नहीं की और बल्लेबाजों ने हमें मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला."

कमिंस ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की विफलता मानसिक नहीं है बल्कि भारतीय गेंदबाजों ने ये आश्वस्त किया है कि कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शतक न बना सके.

उन्होंने कहा, "देखा जाए तो हमारे उनके गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है, चाहे प्रारूप कोई भी रहा हो. कई ऐसी अच्छी चीजें हैं जिनसे हम सीख सकते हैं. मैं यह नहीं कहूंगा कि यह मानसिकता है. अभी सिर्फ दो टेस्ट रहे हैं और हमने सिर्फ चार पारियां ही खेली हैं. यह कहने के लिए कि रवैया बदलने की जरूरत है उसके लिए यह काफी छोटे आंकड़े हैं. हां, निश्चित तौर पर कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें सुधारा जा सकता है. मुझे भरोसा है कि बल्लेबाज रास्ता निकाल लेंगे."

कमिंस ने कहा कि वॉर्नर की वापसी से बाकी के बचे दो टेस्ट मैचों में टीम का मनोबल बढ़ेगा.

उन्होंने कहा, "हमारी परिस्थितियों में, हम काफी आत्मविश्वासी हैं. गाबा ऐसा मैदान है जहां हमने बीते कुछ वर्षो में काफी मैच जीते हैं और एससीजी ऐसा मैदान जहां हमने पिछले कुछ मैचों में काफी रन बनाए हैं. डेविड वॉर्नर का आना हमारे लिए काफी अच्छा रहेगा. लेकिन जैसा मैंने कहा कि हमारे सभी बल्लेबाज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के शानदार गेंदबाजी आक्रमणों के खिलाफ शानदार रहे हैं इसलिए हमें ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details