दिल्ली

delhi

गंभीर की राय, लगातार खेल रहे बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मिले आराम

By

Published : Jan 14, 2021, 2:39 PM IST

पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का पूरा ख्याल रखना चाहिये और जरूरत पड़ने पर इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज में उसे आराम दिया जाना चाहिए.

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग से लगातार पांच महीने से खेल रहे बुमराह चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में निर्णायक चौथा टेस्ट नहीं खेल पायेंगे. उनके पेट की मांसपेशी में खिंचाव आ गया है. गंभीर का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच फरवरी से चेन्नई में शुरू हो रही सीरीज में बुमराह को सारे मैच खेलने के लिए मजबूर करना ज्यादती होगी.

भारतीय टीम के खिलाड़ी

उन्होंने एक स्पोटर्स चैनल से कहा, ''उसकी अच्छी देखभाल करनी होगी क्योंकि वह लंबे समय तक गेंदबाजी की कमान संभालने वाला है ।उसका फिट रहना बहुत जरूरी है.'' गंभीर ने कहा, ''भारतीय टीम जब इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की सीरीज खेलेगी तो उसे चारों मैच खेलने के लिए कहना ज्यादती होगा. मुझे पता है कि ईशांत शर्मा फिट नहीं है, उमेश यादव और मोहम्मद शमी फिट नहीं हैं.''

ये भी पढ़ें- बुमराह की इंजरी को लेकर विक्रम राठौर ने दिया बड़ा अपडेट

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि भारत में बुमराह और खतरनाक गेंदबाज साबित होंगे. उन्होंने कहा, ''उसने अभी तक भारत में टेस्ट नहीं खेला है. मुझे यकीन है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने उसका पूरा ख्याल रखा है. वो इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में खेला है. वो भारत में और भी खतरनाक साबित होगा क्योंकि विकेट धीमे हैं और वो रिवर्स स्विंग बखूबी करा सकेगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details