दिल्ली

delhi

बदला 'विस्डेन ट्रॉफी' का नाम, इंग्लैंड-विंडीज टेस्ट सीरीज को अब 'रिचडर्स - बॉथम सीरीज' के नाम से जाना जाएगा

By

Published : Jul 24, 2020, 11:56 AM IST

ईसीबी ने एक बयान में कहा है कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज अगली टेस्ट सीरीज के लिए खेलेंगे तो उसे रिचडर्स-बॉथम ट्रॉफी कहा जाएगा.

Richards-Botham trophy
Richards-Botham trophy

मैनचेस्टर :इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अगली टेस्ट सीरीज 'रिचडर्स - बॉथम सीरीज' होगी चूंकि 'विस्डेन ट्रॉफी' को दोनों टीमों के इन महान खिलाड़ियों के नाम पर नया नाम दिया गया है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टेस्ट आखिरी होगा जिसे विस्डेन ट्रॉफी के लिए खेला जाएगा.

इंग्लैंड बनाम विंडीज

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने संयुक्त बयान में ये घोषणा की. ईसीबी ने कहा, "इंग्लैंड और वेस्टइंडीज अगली टेस्ट सीरीज के लिए खेलेंगे तो उसे रिचडर्स-बॉथम ट्रॉफी कहा जाएगा. ये उन दोनों महान खिलाड़ियों के प्रति सम्मान होगा जिनकी मैदानी प्रतिद्वंद्विता और दोस्ती से दोनों टीमों के बीच करीबी रिश्तों और आपसी सम्मान की बानगी मिलती है."

जो रूट और जेसन होल्डर

बोर्ड ने कहा, "मैदान पर कड़े प्रतिद्वंद्वी और मैदान से बाहर करीबी दोस्त रही इन दोनों टीमों के रिश्तों का जश्न मनाने का ये शानदार तरीका होगा." सर विवियन रिचडर्स ने 121 टेस्ट में 24 शतक समेत 8540 रन बनाए जबकि सर इयान बॉथम ने 102 टेस्ट में 5200 रन बनाने के साथ 383 विकेट लिए.

रिचडर्स ने कहा, "ये मेरे और मेरे अच्छे दोस्त इयान के लिए बड़े फक्र की बात है. क्रिकेट के मैदान पर हमारी उपलब्धियों के सम्मान में इस ट्राफी का नाम रखा जाना हमारे लिए गर्व की बात है. ये मैदान के बाहर भी हमारे रिश्तों के बारे में काफी कुछ कहती है."

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट

बॉथम ने कहा, "विवियन उन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है जिनके खिलाफ हमने खेला है. वो शानदार दोस्त है और हम मैदान पर हमेशा कड़े प्रतिद्वंद्वी रहे हैं. उनसे ज्यादा किसी के विकेट ने मुझे इतना आनंदित नहीं किया." उन्होंने स्वीकार किया कि 70 और 80 के दशक में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना काफी कठिन था. विस्डेन क्रिकेटर्स अलमैनेक के सौवें संस्करण के मौके पर 1963 में शुरू हुई विस्डेन ट्रॉफी अब रिटायर हो जाएगी. इसे लार्ड्स पर एमसीसी संग्रहालय में रखा जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details