दिल्ली

delhi

IPL 2021 के पहले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ बैंगलोर ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

By

Published : Apr 9, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Apr 9, 2021, 7:29 PM IST

रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. बैंगलोर के लिए उनके कप्तान विराट कोहली इस सीजन से ओपनिंग कर सकते हैं.

IPL 2021: Toss|MI vs RCB
IPL 2021: Toss|MI vs RCB

चेन्नई: विश्व महामारी कोरोना के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बार फिर बायो बबल का सहारा लेते हुए आईपीएल 2021 का आयोजन किया है जिसका पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस क्रिकेट के महाकुंभ की शुरुआत मुंबई और बैंगलोर के मुकाबले के साथ हो रही है.

फिलहाल ग्राउंड से खबर ये है कि रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. बैंगलोर के लिए उनके कप्तान विराट कोहली इस सीजन से ओपनिंग कर सकते हैं.

टॉस के बाद रोहित और कोहली

टॉस के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा," क्विंटन डि कॉक क्वारेंटीन में होने के चलते ये मैच का हिस्सा नहीं हैं वहीं लिन अपना डेब्यू करेंगे. इसके अलावा मार्को जेंसन भी टीम का साथ देंगे."

बैंगलोर के कप्तान कोहली ने कहा, "इस सीजन हमारी टीम में तीन नए चेहरे डेब्यू कर रहे हैं जिसमें ग्लेन मैक्सवेल, जेमिसन और डेनियल क्रिश्चियन का नाम शामिल है."

टीमें:

मुंबई: रोहित शर्मा (c), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (wk), हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मार्को जेंसेन, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

बैंगलोर:विराट कोहली (c), रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स (wk), ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल क्रिश्चियन, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल

Last Updated : Apr 9, 2021, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details