दिल्ली

delhi

IPL 2021: मुंबई ने बैंगलोर को दिया 160 रनों का लक्ष्य

By

Published : Apr 9, 2021, 9:25 PM IST

कप्तान रोहित शर्मा की अच्छी फॉर्म के बावजूद उनको जल्दी खो देने के चलते मुबंई इंडियंस को अच्छी शुरुआत मिली. जिसका कारण सुर्यकुमार यादव और क्रिस लिन थे जो पहली ही गेंद से फॉर्म में नजर आए.

IPL 2021: Mid innings|MI vs RCB
IPL 2021: Mid innings|MI vs RCB

चेन्नई:आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले में टॉस हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को निर्धारित 20 ओवरों में 160 रनों का लक्ष्य दिया है.

कप्तान रोहित शर्मा की अच्छी फॉर्म के बावजूद उनको जल्दी खो देने के चलते मुबंई इंडियंस को अच्छी शुरुआत मिली. जिसका कारण सुर्यकुमार यादव और क्रिस लिन थे जो पहली ही गेंद से फॉर्म में नजर आए.

हालांकि अच्छी शुरुआत अच्छे अंत में न बदल सकी.

बैंगलोर की टीम

सुर्यकुमार यादव और लिन की पारियों का अंत 31 और 49 रनों पर हुआ.

जिसके बाद किशन, हार्दिक, पोलार्ड और क्रुणाल भी गेम में अपनी छाप न छोड़ सके और जल्दी पवेलियन लौटे.

मुंबई इंडियंस के इस दमदार लाइन अप की कमर तोड़ने का काम किया बैंगलोर के युवा गेंदबाज हर्षल पटेल ने.

पटेल ने 4 ओवरों में 5 विकेट लिए वहीं बीच में उन्होंने हैट-ट्रिक का भी मौका बनाया.

पटेल के अलावा सुंदर और जैमिसन को 1-1 विकेट मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details