दिल्ली

delhi

VIDEO: भारत-इंग्लैंड सीरीज में बस यही देखना बाकी था, स्टोक्स और कोहली मैदान पर उलझे

By

Published : Mar 4, 2021, 3:49 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद अंपायर नितिन मेनन बीच-बचाव करते दिखाई दिए.

Kohli and stokes
Kohli and stokes

अहमदाबाद: चौथे टेस्ट मैच के पहले सत्र के 13 वें ओवर की समाप्ति पर कोहली और स्टोक्स के बीच बातचीत गर्म हो गई. बेन स्टोक्स ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को कुछ कहा जिससे भारतीय कप्तान नाखुश दिखे, जिसके बाद उन्होंने इंग्लिश ऑलराउंडर के साथ लंबी बातचीत करने का फैसला किया.

12 वें ओवर की अंतिम गेंद के बाद स्टोक्स तेज गेंदबाज सिराज के पास आए और कुछ बोला. कोहली इस घटना से खुश नहीं नजर आ रहे थे. जिसके बाद इन दोनों के बीच बातचीत शुरु हुई और ऑन-फील्ड अंपायर मेनन को इनकी बहस को खत्म करने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा. जिसके बाद अगले ओवरों में सिराज गेंदबाजी में आक्रमक अंदाज में दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें- कोहली ने हासिल किया खास मुकाम, कप्तानी में धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की

लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (4/61) और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (2/45) के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को पहली पारी में इंग्लैंड की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details