दिल्ली

delhi

अंडर-19 विश्व कप: भारतीय टीम की पारी लड़खड़ाई, यशस्वी जायसवाल लौटे पवेलियन

By

Published : Feb 9, 2020, 1:12 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:57 PM IST

अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 42.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बना लिए हैं. जायसवाल ने 121 गेंद में 88 रन बनाए.

U19 WC
U19 WC

पोचेस्त्र (साउथ अफ्रीका):सेनवेस पार्क मैदान पर खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.

भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है. वहीं बांग्लादेश में एक बदलाव है. अविषेक दास को मुराद के स्थान पर टीम में जगह मिली है.

अंडर-19 विश्व कप में भारत

भारतीय अंडर-19 टीम ने अभी तक जिस तरह का खेल दिखाया है, उससे साफ पता चलता है कि वह खेल के हर विभाग में उच्च दर्जे की टीम है. बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन अर्धशतक और एक शतक जमाया है. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक 156 की औसत से 312 रन बनाए हैं.

अंडर-19 विश्व कप का सेमीफाइनल

वहीं,बांग्लादेश आत्मविश्वास के साथ टूर्नामेंट में आई थी और फाइनल में भी इसी तरह खेलेगी. विश्व कप से पहले उसके कप्तान अकबर अली ने कहा था कि उनकी टीम विश्व विजेता बन सकती है और वह अब ऐसा करने से सिर्फ एक कदम दूर है.

बता दें कि भारतीय टीम ने अंडर 19 विश्वकप में सातवीं बार फाइनल में प्रवेश किया. जबकि बांग्लादेश की टीम पहली बार खिताबी मुकाबले में भिड़ेगी.

भारत और बांग्लादेश की अंडर 19 टीमों का अब तक 23 बार आमना - सामना हुआ है. जिसमें से भारत ने 18 मुकाबले जीते हैं जबकि बांग्लादेश की टीम तीन ही मुकाबले जीतने में कामयाब हुई हैं. वहीं दो मुकाबलें रद्द हुए हैं.

अंडर-19 विश्व कप

इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के फाइनल तक के सफर की बात करें तो, टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी. उन्होंने जिंबाब्वे, स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड को हरा कर फाइनल में जगह बनाई थी. पाकिस्तान के खिलाफ उनको मैच बारिश में धुल गया था.

वहीं, भारत ने भी कड़ी मेहनत कर फाइनल का टिकट हासिल किया है. उन्होंने लीग मैच में सबसे पहले श्रीलंका को 90 रनों से हराया था. फिर श्रीलंका को 90 रनों से और न्यूजीलैंड को 44 रनों से शिकस्त दी.

अंडर-19 विश्व कप की ट्रॉफी के साथ दोनों कप्तान

फिर क्वॉर्टरफाइनल में भारत का सामना तीन बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया से हुआ जिसमें टीम इंडिया ने कंगारू टीम को 74 रनों से हरा दिया और आखिर में भारत और उसके चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के बीच हुए हाईवोल्टेज मुकाबले में भी भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की.

भारतीय टीम-यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव जुरेल, सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, शशवत रावत, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह.

बांग्लादेश टीम-परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन, महमूदुल हसन जॉय, तौहीद ह्रदयॉय, शहादत हुसैन, अविषेक दास, अकबर अली (कप्तान), शमीम हुसैन, रकीबुल हसन, शोर्युल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब.

Intro:Body:

अंडर-19 विश्व कप: खिताबी मुकाबले में   ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला



 



पोचेस्त्र (साउथ अफ्रीका): सेनवेस पार्क मैदान पर खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ...... ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.



चार बार की चैपियन टीम फाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगी, जो उलटफेर करने में माहिर है. उन्होंने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात देकर पहली बार इस विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है.


Conclusion:
Last Updated :Feb 29, 2020, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details