दिल्ली

delhi

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा पांच दिन के पारंपरिक टेस्ट के पक्ष में

By

Published : Jan 2, 2020, 6:11 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने गुरुवार को पांच दिन के टेस्ट मैच को बनाए रखने की वकालत की है. आईसीसी इस समय चार दिन के टेस्ट मैच पर विचार कर रही है जिसका कई दिग्गज विरोध कर रहे हैं. अब इनमें मैक्ग्रा का नाम भी शामिल हो गया है.

Australia's legendary cricketer Glenn McGrath
Australia's legendary cricketer Glenn McGrath

सिडनी : आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप-2023 से चार दिन के टेस्ट मैच की शुरुआत करने पर विचार कर रही है जिसके पीछे व्यस्त कार्यक्रम का तर्क दिया जा रहा है.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा

मेरे लिए पांच दिन काफी विशेष हैं

यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले मैक्ग्रा ने संवाददाताओं से कहा, "मैं काफी हद तक पारंपरिक इंसान हूं. खेल जैसा है मुझे वो वैसा ही पसंद है. मेरे लिए पांच दिन काफी विशेष हैं. अगर खेल छोटा होता है तो मुझे पसंद नहीं आएगा.

पिंक टेस्ट

IND vs SL: पहले टी20 मैच के लिए गुवाहाटी पहुंची श्रीलंकाई टीम, देखिए VIDEO

डे-नाइट टेस्ट को लाकर खेल को तरोताजा रखने का विचार अच्छा है लेकिन कितने दिन टेस्ट मैच खेला जाना चाहिए इसमें बदलाव हो, मैं इसके खिलाफ हूं. ये जैसा है वैसा ही मुझे पसंद है." मैक्ग्रा से पहले ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन और ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन भी चार दिन के टेस्ट मैच का विरोध कर चुके हैं.

Intro:Body:

ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने गुरुवार को पांच दिन के टेस्ट मैच को बनाए रखने की वकालत की है. आईसीसी इस समय चार दिन के टेस्ट मैच पर विचार कर रही है जिसका कई दिग्गज विरोध कर रहे हैं. अब इनमें मैक्ग्रा का नाम भी शामिल हो गया है.




Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details