दिल्ली

delhi

माइक हेसन बने RCB के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट, नेहरा और कर्स्टन की हुई छुट्टी

By

Published : Aug 23, 2019, 5:30 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 12:29 AM IST

आरसीबी ने माइक हेसन को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन बनाने का ऐलान किया है. वहीं साइमन कैटिच टीम के मुख्य कोच होंगे.

RCB coach

हैदराबाद: आईपीएल की फ्रेंचाइजी आरसीबी ने अपने टीम मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव किया है. आरसीबी ने न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज साइमन कैटिच को मुख्य कोच बनाया है.

देखिए वीडियो

आरसीबी ने गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा और मुख्य कोच गैरी कर्स्टन को बाहर का रास्ता दिखाते हुए उनका कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है.

साइमन कैटिच

पहले भी आईपीएल में निभा चुके है महत्वपूर्ण भूमिका

हेसन पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच थे और हाल ही में उन्होंने टीम इंडिया का हेड कोच बनने में रवि शास्त्री को कड़ी टक्कर दी थी. वहीं साइमन कैटिच दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के सहायक कोच रह चुके हैं.

आपको बता दे कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीम टूर्नामेंट में अब तक कुछ खास नहीं कर पाई है. विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम ने अब तक एक भी खिताब नहीं जीता है. हालाकि वे तीन बार आईपीएल के फाइनल में जरूर पहुंची है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 12:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details