दिल्ली

delhi

आखिरकार हरभजन सिंह ने तोड़ी अपनी चुप्पी, बताया क्यों नहीं लिया था IPL-13 में भाग

By

Published : Feb 10, 2021, 10:30 AM IST

हरभजन सिंह ने कहा, ''पिछले साल भी मैं खेलना चाहता था लेकिन कोरोना वायरस की वजह नहीं खेल पाया. मुझे अपनी फैमिली के साथ रहना था और उस समय आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला सही था.''

Harbhajan Singh
Harbhajan Singh

हैदराबाद: टर्बनेटर के नाम से मशहूर दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र की तैयारियों में जुट गए हैं. हाल ही में उनको चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑक्शन से ठीक पहले रिलीज कर दिया था. अब एक बार फिर से हरभजन आईपीएल ऑक्शन में नजर आएंगे. आईपीएल-14 की नीलामी के लिए उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रूपए है.

याद दिला दे कि, आईपीएल के पिछले सत्र में हरभजन सिंह ने हिस्सा नहीं लिया था और टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया था.

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए हरभजन ने कहा, ''मेरे अंदर अभी काफी क्रिकेट बची हुई है और फिटनेस के हिसाब से भी मैं पूरी तरह फिट हूं. लॉकडाउन के दौरान मैंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया. हालांकि दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मैं आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाया, लेकिन अब मैं दोबारा मैदान में उतरने के लिए तैयार हूं और इसके लिए मैं अपनी पूरी तैयारी कर रहा हूं.''

हरभजन सिंह

40 वर्षीय ऑफ स्पिनर ने कहा कि, वह कोरोना के समय में अपने परिवार के साथ रहना चाहते थे, इसलिए उन्होंने आईपीएल-13 में भाग नहीं लिया था. हरभजन ने कहा, ''मैं अब अगले आईपीएल की तैयारी कर रहा हूं. पिछले साल भी मैं खेलना चाहता था लेकिन कोरोना वायरस की वजह नहीं खेल पाया. मुझे अपनी फैमिली के साथ रहना था और उस समय आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला सही था.''

IPL 2021 : नीलामी में दो करोड़ की बेस प्राइस रखने वाले 10 अनुभवी खिलाड़ी

हरभजन आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर आते हैं. अभी तक खेले टूर्नामेंट के 160 मैचों में उन्होंने 26.44 की औसत के साथ 150 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में भज्जी चेन्नई के अलावा मुंबई इंडियंस का हिस्सा भी रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details