दिल्ली

delhi

बटलर को सैम करन में दिखी धोनी की झलक, जानिए क्या कहा

By

Published : Mar 29, 2021, 3:36 PM IST

इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान ऑलराउंडर सैम करन में दिग्गज फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी की झलक दिखी.

England stand-in skipper Jos Buttler
England stand-in skipper Jos Buttler

पुणे: इंग्लैंड ने 330 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय छह विकेट पर 168 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद सैम ने आठवें नंबर पर उतरकर नाबाद 95 रन की पारी खेली जिससे उन्होंने टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था.

बटलर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''सैम ने बेजोड़ पारी खेली और भले ही मैच गंवाने की निराशा हो लेकिन इससे उसे आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी.''

ये भी पढ़ें- मुंबई में मुंबई इंडियन्स की टीम से जुड़े हार्दिक, क्रुणाल और सूर्यकुमार

उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से वह (धोनी) ऐसी स्थिति में मैच को आखिर क्षणों में रोमांचक मोड़ पर ले जाना पसंद करते हैं उसी तरह की झलक सैम ने दिखाई, धोनी दिग्गज खिलाड़ी हैं और सैम को (आईपीएल में) उनसे काफी कुछ सीखने को मिला है.''

बटलर ने कहा, ''हम सबको भी सैम की इस पारी से काफी कुछ सीखने को मिलेगा और हम यह सोचने की कोशिश करेंगे किस तरह से ऐसी परिस्थिति में अकेले दम पर आगे बढ़ा जा सकता है.''

इस तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने न सिर्फ अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया बल्कि खतरनाक दिख रहे ऋषभ पंत को भी आउट किया. बटलर ने कहा, ''सैम ने दिखाया कि वह वास्तव में मैच विजेता है. उसने ऋषभ पंत का विकेट भी लिया. चाहे टेस्ट हो या वनडे या फिर टी20 वो बड़े विकेट हासिल करता है. सैम ने जिस तरह का खेल दिखाया. हमें उस पर वास्तव में गर्व है.''

ये भी पढ़ें- बायो बबल में खेलना काफी कठिन, उम्मीद है कि भविष्य में इन चीजों पर चर्चा की जाएगी : कोहली

चोटिल इयोन मोर्गन की जगह कप्तानी कर रहे बटलर ने कहा कि सीरीज गंवाने के बावजूद इस दौरे से उनकी टीम को काफी कुछ सीखने को मिला. उन्होंने कहा, ''हमें इस दौरे से काफी सीख मिली और पहली बार यहां खेल रहे खिलाड़ियों ने अपार अनुभव हासिल किया.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details