दिल्ली

delhi

महिला विश्व कप-2021 फाइनल की मेजबानी करेगा क्राइस्टचर्च

By

Published : Jan 23, 2020, 4:29 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 3:10 AM IST

महिला वनडे विश्व कप-2021 का फाइनल मुकाबला क्राइस्टचर्च के मैदान हेग्ले ओवल में खेला जाएगा. इस विश्वकप की शुरूआत अगले साल 6 फरवरी से होनी है.

FINAL
FINAL

ऑकलैंड: महिला वनडे विश्व कप-2021 का फाइनल मैच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. क्राइस्टचर्च के अलावा न्यूजीलैंड के ऑकलैंड, वेलिंग्टन, हेमिल्टन, टॉरंगा, डुनेडिन में भी विश्व कप की मेजबानी करेंगे.

6 फरवरी से सात मार्च तक चलने वाले इस विश्व कप में कुल 31 मैच खेले जाएंगे. फाइनल क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान पर होगा जबकि सेमीफाइनल मैच हेमिल्टन और टॉरंगा में खेले जाएंगे. आईसीसी ने इस बात की जानकारी दी.

क्राइस्टचर्च का मैदान
महिला विश्व कप की सीईओ आंद्रिया नेल्सन ने कहा, "हमारा लक्ष्य है कि सभी 31 मैच सर्वश्रेष्ठ स्थलों पर खेले जाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रशंसक टूर्नामेंट के साथ जुड़ सकें."न्यूजीलैंड की मौजूदा कप्तान सोफी डिवाइन ने गुरुवार को कहा कि घर में विश्व कप खेलना उनके लिए बेहतरीन मौका होगा.
महिला विश्वकप के सभी विजेता
टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम मार्च में घोषित होगा जब टूर्नामेंट को आधिकारिक तौर पर लांच किया जाएगा.

ये भी पढ़े- उम्मीद है कि बुशफायर क्रिकेट बैश से पीड़ितों को मदद मिलेगी : सचिन तेंदुलकर

इंग्लैंड मौजूदा विजेता की तरह न्यूजीलैंड जाएगी. इंग्लैंड ने 2017 में अपने घर में भारत को हरा विश्व कप जीता था.

2017 विश्व विजेता इंग्लैंड
भारत भी तीन बार विश्वकप की मेजबानी कर चुका है.भारत ने सन 1978, 1997, 2013 में विश्वकप की मेजबानी की थी. महिला विश्वकप सबसे ज्यादा बार ऑस्ट्रेलिया ने जीता है. ऑस्ट्रेलिया 6 बार विश्वकप खिताब जीत चुकी है. वहीं इंग्लैंड भी 4 बार विश्व विजेता बन चुका है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम
वहीं भारतीय टीम भी 2005 और 2017 में विश्वकप के फाइनल तक पहुंची हैं.

महिला विश्व कप-2021 फाइनल की मेजबानी करेगा क्राइस्टचर्च

 



महिला वनडे विश्व कप-2021 का फाइनल मुकाबला  क्राइस्टचर्च के मैदान हेग्ले ओवल में खेला जाएगा. इस विश्वकप की शुरूआत अगले साल 6 फरवरी से होनी है.



ऑकलैंड: महिला वनडे विश्व कप-2021 का फाइनल मैच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. क्राइस्टचर्च के अलावा न्यूजीलैंड के ऑकलैंड, वेलिंग्टन, हेमिल्टन, टॉरंगा, डुनेडिन में भी विश्व कप की मेजबानी करेंगे. 

6 फरवरी से सात मार्च तक चलने वाले इस विश्व कप में कुल 31 मैच खेले जाएंगे. फाइनल क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान पर होगा जबकि सेमीफाइनल मैच हेमिल्टन और टॉरंगा में खेले जाएंगे. आईसीसी ने इस बात की जानकारी दी.

महिला विश्व कप की सीईओ आंद्रिया नेल्सन ने कहा, "हमारा लक्ष्य है कि सभी 31 मैच सर्वश्रेष्ठ स्थलों पर खेले जाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रशंसक टूर्नामेंट के साथ जुड़ सकें."

न्यूजीलैंड की मौजूदा कप्तान सोफी डिवाइन ने गुरुवार को कहा कि घर में विश्व कप खेलना उनके लिए बेहतरीन मौका होगा.

टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम मार्च में घोषित होगा जब टूर्नामेंट को आधिकारिक तौर पर लांच किया जाएगा.

इंग्लैंड मौजूदा विजेता की तरह न्यूजीलैंड जाएगी. इंग्लैंड ने 2017 में अपने घर में भारत को हरा विश्व कप जीता था.

भारत भी तीन बार विश्वकप की मेजबानी कर चुका है.

भारत ने सन 1978, 1997, 2013 में विश्वकप की मेजबानी की थी. महिला विश्वकप सबसे ज्यादा बार ऑस्ट्रेलिया ने जीता है. ऑस्ट्रेलिया 6 बार विश्वकप खिताब जीत चुकी है. वहीं इंग्लैंड भी 4 बार विश्व विजेता बन चुका है.

वहीं भारतीय टीम भी 2005 और 2017 में विश्वकप के फाइनल तक पहुंची हैं. 





 


Conclusion:
Last Updated : Feb 18, 2020, 3:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details