दिल्ली

delhi

आदिल राशिद ने अपने कप्तान को दिया धन्यवाद, कहा- मोर्गन ने हमेशा रखा मुझपर भरोसा

By

Published : Jul 13, 2019, 6:58 PM IST

Updated : Jul 13, 2019, 8:25 PM IST

लेग स्पिनर आदिल राशिद ने इयोन मोर्गन के बारे में कहा कि वो 100% बेस्ट कप्तान हैं जिनके अंडर मैं खेल चुका हूं. वो मेरा खेल अच्छे से समझते हैं.

rashid

बर्मिंघम :इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने अपनी टीम के कप्तान इयोन मोर्गन के बारे में कहा है कि उन्होंने हमेशा मुझपर भरोसा रखा. उस समय भी जब मैं इस विश्व कप में खास प्रदर्शन नहीं दे पा रहा था.

विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल से पहले आदिल राशिद ने 54 रन देकर केवल आठ विकेट लिए थे. इसके बावजूद मोर्गन ने उन पर भरोसा करना नहीं छोड़ा. फिर उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन बड़े विकेट चटकाए और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में मदद की.

इयोन मोर्गन

आदिल राशिद ने बताया,"पहले दिन से ही मोर्गन को मुझ पर पूरा भरोसा था. कई मैच ऐसे भी होते हैं जिसमें आप अच्छा नहीं कर पाते, ये क्रिकेट का हिस्सा है, लेकिन मेरे खेल पर उनको भरोसा था. वो 100% बेस्ट कप्तान हैं जिनसे अंडर मैं खेल चुका हूं. वो मेरा खेल अच्छे से समझते हैं."

बीते चार सालों में आदिल राशिद ने इंग्लैंड की टीम को काफी ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. वो वनडे फॉर्मेट की बेस्ट टीम भी रह चुकी है. साथ ही 27 सालों बाद विश्व कप के फाइनल में भी पहुंचाने में योगदान रहा. उन्होंने मोर्गन के बारे में आगे कहा,"मैं चार साल से उनके साथ हूं, अच्छे और बुरे वक्त दोनों में हम साथ रहे. वो मेरी ताकत जानते हैं और ये भी जानते है कि मुझमें कितनी क्षमता है."

आदिल राशिद ने अपने कप्तान को कहा धन्यवाद, कहा- मोर्गन ने हमेशा रका मुझ पर भरोसा

लेग स्पिनर आदिल राशिद ने इयोन मोर्गन के बारे में कहा- वो 100% बेस्ट कप्तान हैं जिनसे अंडर मैं खेल चुका हूं. वो मेरा खेल अच्छे से समझते हैं.

बर्मिंघम : इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने अपनी टीम के कप्तान इयोन मोर्गन के बारे में कहा है कि उन्होंने हमेशा आदिल पर भरोसा रखा. उस समय भी जब वे इस विश्व कप में खास प्रदर्शन नहीं दे पा रहे थे.

विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल से पहले आदिल राशिद ने 54 रन देकर केवल आठ विकेट लिए थे. इसके बावजूद मोर्गन ने उन पर भरोसा करना नहीं छोड़ा. फिर उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन बड़े विकेट चटकाए और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में मदद की.

आदिल राशिद ने बताया,"पहले दिन से ही मोर्गन को मुझ पर पूरा भरोसा था. कई मैच ऐसे भी होते हैं जिसमें आप अच्छा नहीं कर पाते, ये क्रिकेट का हिस्सा है, लेकिन मेरे खेल पर उनको भरोसा था. वो 100% बेस्ट कप्तान हैं जिनसे अंडर मैं खेल चुका हूं. वो मेरा खेल अच्छे से समझते हैं."

बीते चार सालों में आदिल राशिद ने इंग्लैंड की टीम को काफी उचाइयों पर पहुंचाया है. वो वनडे फॉर्मेट की बेस्ट टीम भी रह चुकी है. साथ ही 27 सालों बाद विश्व कप के फाइनल में भी पहुंचाने में योगदान रहा. उन्होंने मोर्गन के बारे में आगे कहा,"मैं चार साल से उनके साथ हूं, अच्छे और बुरे वक्त दोनों में हम साथ रहे. वो मेरी ताकत जानते हैं और ये भी जानते है कि मुझमें कितनी क्षमता है."


Conclusion:
Last Updated : Jul 13, 2019, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details