दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ranji Trophy Final: सौराष्ट्र के गेंदबाजों के आगे 174 रन पर ढेर बंगाल, जयदेव-चेतन ने झटके 3-3 विकेट

बंगाल बनाम सौराष्ट्र के बीच खेला जा रहा रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में सौराष्ट्र ने बंगाल को 174 रन पर समेट दिया है. सौराष्ट्र की ओर से जयदेव और चेतन ने 3-3 विकेट चटकाए. जबकि धर्मेंद्रसिंह और जडेजा को दो-दो विकेट मिले.

Saurashtra vs Bengal Ranji Trophy
सौराष्ट्र बनाम बंगाल रणजी ट्रॉफी

By

Published : Feb 16, 2023, 4:07 PM IST

कोलकाताःरणजी ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला बंगाल और सौराष्ट्र के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेल जा रहा है. सौराष्ट्र की ओर से कप्तान जयदेव उनादकट ने टॉस जीता और बंगाल को उनकी ही धरती पर पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया. बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल की टीम सौराष्ट्र के गेंदबाजों के आगे लंबे समय तक टिक नहीं पाई और बंगाल के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटते चले गए. बंगाल के मध्यम क्रम के दो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बैट्समैन ज्यादा रन नहीं बटोर पाया.

बंगाल की बल्लेबाजी
ईडन गार्डन्स मैदान में सौराष्ट्र के गेंदबाजों के आगे बंगाल की टीम 174 रन ही ढेर हो गए. बंगाल के ओपनिंग करने उतरे सामंथा गुप्ता और अभिमन्यु ईश्वरन सस्ते में चलते बने गए. सौराष्ट्र को मैच के पहले ही ओवर में सफलता मिली. मैच का पहला ओवर कप्तान जयदेव उनादकत ने फेंका और ओवर की 5वीं गेंद पर अभिमन्यु (4 गेंद पर 0 रन) को आउट किया. इसके बाद दूसरा ओवर चेतन सकारिया ने फेंका और सामंथा गुप्ता (3 गेंद पर 1 रन) और सुदीप कुमार (2 गेंद पर 0 रन) को आउट कर सौराष्ट्र को अच्छी शुरुआत दी. ऐसे ही बंगाल के बल्लेबाज एक-एक करके मैदान छोड़ते रहे. नतीजा ये रहा कि 54.1 ओवर तक बंगाल की पूरी टीम ढेर हो गई. बंगाल ने कुल 174 रन बनाए.

बंगाल की ओर से शाहबाज अहमद ने सबसे ज्यादा रन बटोरे. शाहबाज ने 112 गेंद पर 69 रन बनाए. पारी में उन्होंने 11 चौके लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 61.60 का रहा. इसके अलावा टीम की ओर से अभिषेक पोरेल 98 गेंद पर 50 रन बनाए. पारी में उन्होंने 8 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 51.02 का रहा. इसके अलावा बंगाल का कोई भी बल्लेबाज कोई कमाल नहीं दिखा पाया. सौराष्ट्र की ओर से कप्तान जयदेव उनादकट और चेतन सकारिया ने 3-3 विकेट झटके. जबकि चिराग और धर्मेंद्रसिंह जडेजा को दो-दो विकेट मिले.

ये भी पढ़ेंःJaydev Unadkat: आखिर BCCI जयदेव उनादकट पर क्यों कर रही है इतना फोकस, जानिए इनका प्रोफाइल

ABOUT THE AUTHOR

...view details