कोलकाताःरणजी ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला बंगाल और सौराष्ट्र के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेल जा रहा है. सौराष्ट्र की ओर से कप्तान जयदेव उनादकट ने टॉस जीता और बंगाल को उनकी ही धरती पर पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया. बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल की टीम सौराष्ट्र के गेंदबाजों के आगे लंबे समय तक टिक नहीं पाई और बंगाल के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटते चले गए. बंगाल के मध्यम क्रम के दो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बैट्समैन ज्यादा रन नहीं बटोर पाया.
बंगाल की बल्लेबाजी
ईडन गार्डन्स मैदान में सौराष्ट्र के गेंदबाजों के आगे बंगाल की टीम 174 रन ही ढेर हो गए. बंगाल के ओपनिंग करने उतरे सामंथा गुप्ता और अभिमन्यु ईश्वरन सस्ते में चलते बने गए. सौराष्ट्र को मैच के पहले ही ओवर में सफलता मिली. मैच का पहला ओवर कप्तान जयदेव उनादकत ने फेंका और ओवर की 5वीं गेंद पर अभिमन्यु (4 गेंद पर 0 रन) को आउट किया. इसके बाद दूसरा ओवर चेतन सकारिया ने फेंका और सामंथा गुप्ता (3 गेंद पर 1 रन) और सुदीप कुमार (2 गेंद पर 0 रन) को आउट कर सौराष्ट्र को अच्छी शुरुआत दी. ऐसे ही बंगाल के बल्लेबाज एक-एक करके मैदान छोड़ते रहे. नतीजा ये रहा कि 54.1 ओवर तक बंगाल की पूरी टीम ढेर हो गई. बंगाल ने कुल 174 रन बनाए.