दिल्ली

delhi

जिम्बाब्वे सीरीज शुरू होने से पहले भारत को झटका, यह खिलाड़ी हुआ बाहर

By

Published : Aug 16, 2022, 12:13 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 12:58 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने पहुंच गई है. सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त गुरुवार को खेला जाएगा.

India vs Zimbabwe  india suffered a major setback  Washington Sundar  Washington Sundar out due to injury  NCA  भारत और जिम्बाब्वे  वॉशिंगटन सुंदर  चोट के कारण वॉशिंगटन सुंदर बाहर  राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी
India vs Zimbabwe

नई दिल्ली:भारत और जिम्बाब्वे के बीच 18 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर सीरीज से बाहर हो गए हैं. दरअसल, वॉशिंगटन सुंदर को ओल्ड ट्रैफर्ड में लंकाशायर और वूस्टरशायर के बीच रॉयल लंदन वनडे कप मैच में फील्डिंग के दौरान बाएं कंधे में चोट लगी. इसी के चलते वो अब जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. सुंदर इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट्स में शानदार फॉर्म में थे और उनके प्लेइंग इलेवन में भी जगह बनाने की उम्मीद थी.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि, हां वॉशिंगटन सुंदर जिम्बाब्वे सीरीज से बाहर हो गए हैं. ओल्ड ट्रैफर्ड में लंकाशायर और वूस्टरशायर के बीच रॉयल लंदन वनडे कप मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान उनके बाएं कंधे में चोट लगी है. उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजरना होगा. सुंदर ने फरवरी 2022 में भारत के लिए आखिरी बार खेला था. वह चोटों और कोविड-19 संबंधित मुद्दों के चलते काफी समय तक टीम से बाहर थे.

यह भी पढ़ें:फीफा ने भारत पर प्रतिबंध लगाया, महिला अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी छीनी

Last Updated : Aug 16, 2022, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details