दिल्ली

delhi

तीसरे टी20 के लिये बीसीसीआई ने 20000 दर्शकों को अनुमति दी

By

Published : Feb 17, 2022, 5:17 PM IST

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ के प्रमुख अविषेक डालमिया को लिखे ईमेल में कहा, "आपके अनुरोध के बाद अन्य पदाधिकारियों के साथ बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 में दर्शकों को प्रवेश दिया जा सकता है."

BCCI allows 20,000 spectators for 3rd T20
BCCI allows 20,000 spectators for 3rd T20

कोलकाता:बीसीसीआई ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच 20 फरवरी को होने वाले तीसरे टी20 मैच के लिये 20000 दर्शकों को ईडन गार्डंस पर प्रवेश की अनुमति देने का फैसला किया है जिनमें अधिकांश बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के सदस्य होंगे.

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ के प्रमुख अविषेक डालमिया को लिखे ईमेल में कहा, "आपके अनुरोध के बाद अन्य पदाधिकारियों के साथ बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 में दर्शकों को प्रवेश दिया जा सकता है."

इसके लिये CAB अपने सदस्यों और मान्य ईकाइयों को मुफ्त टिकट जारी करेगा.

ये भी पढ़ें-पहला टी20I: रोहित ने बिश्नोई की तारीफ की, कहा-उनका भविष्य उज्ज्वल है

डालमिया ने कहा, "हम BCCI के शुक्रगुजार हैं. इससे कैब आजीवन सहयोगियों, सालाना और मानद् सदस्यों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकेगा."

इससे पहले गांगुली ने पीटीआई को दिये इंटरव्यू में कहा था कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरह की जोखिम से बचने के लिये दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.

डालमिया ने 70 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति देने की गुजारिश की थी. पहले दो टी20 मैचों में 2000 के करीब दर्शकों को कारपोरेट बॉक्स और डॉक्टर बी सी रॉय क्लब हाउस के ऊपरी दर्जे में प्रवेश की अनुमति दी गई है.

पहले दो मैचों के मैच पास सिर्फ प्रायोजकों के लिये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details