दिल्ली

delhi

हार्दिक और राशिद को चुनने के बाद अहमदाबाद ने किशन की जगह शुभमन को तरजीह दी

By

Published : Jan 18, 2022, 1:00 PM IST

पीटीआई-भाषा ने 10 जनवरी को सबसे पहले खबर दी थी कि पांड्या आगामी सत्र के लिए अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और टीम ने राशिद खान के नाम को भी अंतिम रूप दे दिया है.

Ahmedabad preferred Shubman to replace Kishan after choosing Hardik and Rashid
Ahmedabad preferred Shubman to replace Kishan after choosing Hardik and Rashid

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी उम्मीद के मुताबिक ही हार्दिक पांड्या और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को अपनी टीम से जोड़ने के लिए तैयार हैं लेकिन आगामी सत्र के लिए टीम ने तीसरी पसंद के तौर पर ईशान किशन की जगह भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को तरजीह दी है.

पीटीआई-भाषा ने 10 जनवरी को सबसे पहले खबर दी थी कि पांड्या आगामी सत्र के लिए अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और टीम ने राशिद खान के नाम को भी अंतिम रूप दे दिया है.

फ्रेंचाइजी हालांकि पहले तीसरे खिलाड़ी के रूप में ईशान किशन के साथ करार करना चाहती थी लेकिन उनकी बात नहीं बनी. फिर उन्होंने गिल को चुना, जो भविष्य में टीम का नेतृत्व भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Bumrah PC: 'कोहली हमेशा ग्रुप में लीडर रहेंगे, उन्होंने कहा था कि वह कप्तानी छोड़ देंगे'

आईपीएल से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, "अहमदाबाद ने अपने खिलाड़ियों पर फैसला किया है और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) को अपनी पसंद के बारे में सूचित कर दिया है. हार्दिक, राशिद और शुभमन उनके तीन पसंदीदा खिलाड़ी है."

उन्होंने बताया, "वो किशन को भी टीम में चाहते थे लेकिन यह समझा जाता है कि वह नीलामी में वापस जाने में अधिक रुचि रख रहे हैं. इस बात की अधिक संभावना है कि मुंबई इंडियन्स उसके लिए बड़ी बोली लगाये."

ABOUT THE AUTHOR

...view details