दिल्ली

delhi

हज यात्रा पर जाने के कारण भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं खेलेंगे आदिल राशिद

By

Published : Jun 24, 2022, 3:28 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 3:54 PM IST

sports  India vs England  Adil Rashid  Hajj  india  england  इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड  ईसीबी  भारत  यॉर्कशर

राशिद इंग्लैंड के हाल ही में समाप्त हुए नीदरलैंड दौरे का हिस्सा थे, जहां उनकी टीम ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 3-0 से जीती. भारत और इंग्लैंड के बीच सीमित ओवरों की सीरीज सात से 17 जुलाई तक खेली जाएगी जिसमें तीन टी-20 और इतने ही वनडे शामिल है.

लंदन: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आदिल राशिद को मक्का की हज यात्रा करने की अनुमति दे दी है जिससे यह लेग स्पिनर अगले महीने भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं खेल पाएगा. राशिद शनिवार को सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे जिसका मतलब है कि वह यॉर्कशर की तरफ से टी-20 ब्लास्ट के अंतिम चरण के मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे.

राशिद ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, मैं पिछले कुछ समय से हज यात्रा पर जाना चाहता था लेकिन उचित समय नहीं मिल रहा था. इस साल मुझे लगा कि यह कुछ ऐसा है जो मुझे करना था, कुछ ऐसा जो मैं करना भी चाहता था. उन्होंने कहा, मैंने इस बारे में ईसीबी और यॉर्कशर से बात की और वे मेरी बात को समझ गए. उन्होंने कहा कि आपको ऐसा (हज यात्रा) करना चाहिए. मैं कुछ सप्ताह तक वहां रहूंगा.

यह भी पढ़ें:भरत के अर्धशतक से भारत के आठ विकेट पर 246 रन

राशिद इंग्लैंड के हाल ही में समाप्त हुए नीदरलैंड दौरे का हिस्सा थे, जहां उनकी टीम ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 3-0 से जीती. राशिद ने कहा, यह मेरे लिए बहुत बड़ा पल है. प्रत्येक धर्म की अपनी अलग चीज होती है, लेकिन इस्लाम और एक मुसलमान होने के नाते हमारे लिए हज यात्रा सबसे महत्वपूर्ण है.

भारत और इंग्लैंड के बीच सीमित ओवरों की सीरीज सात से 17 जुलाई तक खेली जाएगी जिसमें तीन टी-20 और इतने ही वनडे शामिल है. राशिद के सभी छह मैचों में नहीं खेल पाने की संभावना है. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से पहले वापसी कर सकते हैं.

Last Updated :Jun 24, 2022, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details