दिल्ली

delhi

वर्ल्ड बैंडमिंटन चैंपियनशिप: सायना ने सोराया डे विक को हरा तीसरे दौर में किया प्रवेश

By

Published : Aug 22, 2019, 12:04 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 8:15 PM IST

सायना ने बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में सोराया डे विक इजर्बेजन को 21-10, 21-11 से हराया.

saina nehwal

बासेल (स्विट्जरलैंड):शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों पी.वी. सिंधु , सायना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत ने बुधवार को अपने-अपने एकल मुकाबले जीतकर यहां जारी बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के अगले दौर के मुकाबले में जगह बना ली.

वर्ल्ड नंबर-8 सायना को भी पहले राउंड में बाई मिली थी. उन्होंने दूसरे दौर में वर्ल्ड नंबर-72 नीदरलैंड्स की सोराया डे विक इजर्बेजन को 33 मिनट में 21-10, 21-11 से मात देकर तीसरे दौर में जगह बना ली. सायना पहली बार सोराया के खिलाफ कोर्ट पर उतरी थी.

वर्ष 2017 और 2018 में रजत तथा 2013 व 2014 में कांस्य पदक जीत चुकीं सिंधु को पहले राउंड मे बाई मिली थी. टूर्नामेंट में पाचवीं सीड सिंधु ने दूसरे दौर के मुकाबले में चीनी ताइपे की पाई यू पो को 42 मिनट में 21-14, 21-15 से मात दी.

इस जीत के साथ ही सिंधु ने वल्र्ड नंबर-45 पो के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-0 का कर लिया है. तीसरे दौर में सिंधु का सामना नौंवीं सीड अमेरिका की बीवन झांग से होगा, जिनके खिलाफ सिंधु का 4-3 का करियर रिकॉर्ड है.

पी.वी. सिंधु
रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु और पो के बीच पहले गेम की शुरुआत में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. लेकिन सिंधु ने इसके बाद 11-7 और फिर 14-9 की बढ़त बनाने के साथ 21-14 से पहला गेम जीत लिया.दूसरे गेम में सिंधु एक समय 7-4 से आगे थीं। पो ने हालांकि गेम को रोमांचक बनाने की कोशिश की, जब उन्होंने स्कोर को 9-10 तक कर दिया, लेकिन ओलम्पिक पदक विजेता सिंधु ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए पहले तो 19-14 की बढ़त बनाई और फिर 21-15 से गेम और मैच अपने नाम कर लिया.
Intro:Body:

सायना नेहवाल ने  सोराया डि विश्च इजबर्गन को 21-10, 21-11 से हराकर तीसरे दौर में पहुंच गई है.




Conclusion:
Last Updated :Sep 27, 2019, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details