दिल्ली

delhi

कोरिया ओपन के दूसरे दौर से हारकर बाहर हुए किदांबी श्रीकांत

By

Published : Nov 21, 2019, 12:31 PM IST

जापान के खिलाड़ी कांता सुनेयामा ने किदांबी को 14-21,19-21 से मात दी जिसके बाद वो हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

Kidambi Srikant

कोरिया : कोरिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष सिंग्लस के अंतिम 16 राउंड में भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत को हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए. जापान के खिलाड़ी कांता सुनेयामा ने किदांबी को 14-21,19-21 से मात दी.

किदांबी श्रीकांत
इससे पहले श्रीकांत का पहले राउंड में हॉग-कॉग के वॉग विंग की विंसेट से सामना हुआ था जिसको इन्होंने सीधे सेटों से हराकर दूसरे राउंड में एंट्री मारी थी लेकिन अगले ही दौर में उनका सामना जापान के कांता सुनेयामा से हुआ जिसके बाद 14-21, 19-21 से सीधे सेटों में उनको हार मिली.बता दें कि श्रीकांत के अलावा आज समीर वर्मा भी भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगे जो अब एकेले ही भारतीय चुनौती का भार अपने कधों पर लेकर उतरेंगे.समीर का मुकाबला कोरिया के किम डॉग हुन से होगा.
Intro:Body:

कोरिया ओपन के दूसरे दौर से हारकर बाहर हुए किदांबी श्रीकांत

 



कोरिया : कोरिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष सिंग्लस के अंतिम 16 राउंड में भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत को हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए. जापान के खिलाड़ी कांता सुनेयामा ने किदांबी को 14-21,19-21 से मात दी.

इससे पहले श्रीकांत का पहले राउंड में हॉग-कॉग के वॉग विंग की विंसेट से सामना हुआ था जिसको इन्होंने सीधे सेटों से हराकर दूसरे राउंड में एंट्री मारी थी लेकिन अगले ही दौर में उनका सामना जापान के कांता सुनेयामा से हुआ जिसके बाद 14-21, 19-21 से सीधे सेटों में उनको हार मिली.

बता दें कि श्रीकांत के अलावा आज समीर वर्मा भी भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगे जो अब एकेले ही भारतीय चुनौती का भार अपने कधों  पर लेकर उतरेंगे.

समीर का मुकाबला कोरिया के किम डॉग हुन से होगा. 


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details