दिल्ली

delhi

पिता की मृत्यु पर बोलीं संभावना, सिर्फ कोविड नहीं था जिसने उनकी जान ली

By

Published : May 12, 2021, 7:23 PM IST

अभिनेत्री संभावना सेठ के पिता का हाल ही में कोविड -19 के कारण निधन हो गया. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि उनके पिता को बचाया जा सकता था. यह सिर्फ कोविड नहीं था जिसने उन्हें मार डाला.

Sambhavna on father's death: It was not just Covid which killed him
पिता की मृत्यु पर बोलीं संभावना, सिर्फ कोविड नहीं था जिसने उनकी जान ली

मुंबई : अभिनेत्री और पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी संभावना सेठ, जिन्होंने कोविड 19 की वजह से अपने पिता को खो दिया, उनका कहना है कि उन्हें बचाया जा सकता था और यह केवल घातक वायरस नहीं था जिसने उनकी जान ली है.

पिता के साथ फोटो शेयर कर सांभवना ने लिखा, 'मेरे पिता को बचाया जा सकता था. यह सिर्फ कोविड नहीं था जिसने उसे मार डाला'. बता दें कि शेयर की गई तस्वीर संभावना की शादी की है. उन्होंने अभिनेता अविनाश से शादी की है.

देखें : जब रवीना टंडन पहुंची थी ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में

संभावना ने अपने बयान से इशारों में चिकित्सा आपूर्ति, आईसीयू बेड और ऑक्सीजन की कमी और अधिकारियों की ओर से लापरवाही की निंदा की.

संभावना के पिता की हार्ट अटैक से 9 मई को मौत हो गई थी. वह कोविड पॉजिटिव थे.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details