दिल्ली

delhi

प्रमोशन नहीं परफॉर्म करना आता है : के के मेनन

By

Published : Apr 9, 2020, 9:59 PM IST

अपनी बाकमाल स्क्रीन परफॉरमेंस के लिए मशहूर अभिनेता के. के. मेनन का कहना है कि उन्हें खुद का प्रमोशन करना नहीं आता और न ही वह इसमें यकीन रखते हैं, वह चाहते हैं कि उनका काम खुद-ब-खुद बोले.

ETVbharat
प्रमोशन नहीं परफॉर्म करना आता है : के के मेनन

मुंबई: अभिनेता के. के. मेनन का कहना है कि उनके पास वह गुण या कौशल नहीं है, जिसके तहत वह अपना प्रचार कर सके और इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह प्रचार में नहीं बल्कि काम करने में यकीन रखते हैं.

एक प्रतिभाशाली और सम्माननीय अभिनेता होने के बावजूद के. के. कई लोगों के लिए किसी पहेली से कम नहीं हैं. वह मुश्किल से ही कभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं.

क्या आत्म-प्रचार एक ऐसी चीज है, जिससे वह बचते हैं या जिसे वह नापसंद करते हैं, इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'इस काम में मैं बिल्कुल भी कुशल नहीं हूं, मुझमें वाकई में अपना खुद का प्रचार करने के गुणों का अभाव है. कुछ लोग इसमें माहिर हैं और वे धन्य हैं, लेकिन मुझमें यह कला नहीं है.'

वह आगे कहते हैं, 'मुझे अपने काम का प्रचार करना पसंद है. मैं अपने काम का प्रोमोशन करता हूं क्योंकि यह जरूरी है. ईमानदारी से कहूं, तो इसके अलावा मुझे बिल्कुल भी नहीं पता कि अपना प्रचार कैसे करना है बल्कि मैं चाहता हूं कि मेरा काम ही बोले. मुझमें परफॉर्म करने के गुण है, प्रोमोशन के नहीं.'

पढ़ें- अक्षय-मनीष ने कोविड-19 में काम कर रहे लोगों को कहा- 'दिल से थैंक्यू'

मेनन हाल ही में नीरज पांडे की वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' में नजर आए, जिसमें रॉ एजेंट हिम्मत सिंह के किरदार में उनके दमदार अभिनय ने खूब वाहवाही लूटी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details