दिल्ली

delhi

कैमरामैन को देख यूं भड़के तैमूर अली खान, बार-बार देखा जा रहा वीडियो

By

Published : Sep 5, 2021, 6:47 PM IST

एक्ट्रेस करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें तैमूर कैमरामैन पर गुस्सा हो रहे है.

कैमरामैन को देख यूं भड़के तैमूर
कैमरामैन को देख यूं भड़के तैमूर

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. तस्वीरों और वीडियो में उनका क्यूट अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है. अब तैमूर अली खान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में तैमूर अपनी मम्मी करीना कपूर और छोटे भाई जेह के साथ दिख रहे हैं. तैमूर अली खान इस दौरान वहां मौजूद कैमरामैन पर भड़क जाते हैं. उनका यह वीडियो खूब देखा जा रहा है और साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

तैमूर अली खान के इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टा एकाउंट पर शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही करीना कपूर अपने बच्चों संग गेट से बाहर आती हैं कैमरामैन उनसे तस्वीरों के लिए अनुरोध करते हैं.

लेकिन तभी तैमूर अली खान कैमरामैन पर गुस्सा हो जाते हैं. तैमूर वीडियो में भले ही नाराज दिख रहे हों, लेकिन उनका क्यूट अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो पर यूजर्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं.तैमूर अली खान और करीना कपूर के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे है.

ये भी पढ़ें :पति निक संग गोल्फ खेलती नजर आईं 'देसी गर्ल', देखें तस्वीरें

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना को आखिरी बार साल 2020 में आई फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ इरफान खान नजर आए थे. करीना अब 'लाल सिंग चड्ढा' फिल्म में आमिर खान के साथ नजर आएंगी. जिसकी शूटिंग उन्होंने प्रेग्नेंसी पीरियड में खत्म कर ली थी. करीना ने हाल ही में अपनी किताब प्रेग्नेंसी बाइबाल भी लॉन्च की है. इस किताब में उन्होंने प्रेग्नेंसी के अनुभवों के बारे में शेयर किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details