दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बंटी और बबली 2: न्यूकमर्स पर बोलीं रानी मुखर्जी, बॉलीवुड में प्रतिभाशाली एक्टर्स की हो रही एंट्री

बॉलीवुड स्टार रानी मुखर्जी जल्द ही पूरी तरह से रिबूटेड फैमिली एंटरटेनर, बंटी और बबली 2 में विमी उर्फ बबली के किरदार में फिर से दिखाई देने वाली हैं. आजकल वो नई खूबसूरत अभिनेत्री शरवरी की प्रशंसा करते नहीं थक रही हैं.

रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी

By

Published : Nov 2, 2021, 2:19 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री रानी मुखर्जी जल्द ही 'बंटी और बबली 2' में धमाल मचाती नजर आने वाली है. रानी ने डेब्यूटेंट शरवरी की प्रशंसा की है और कहा कि प्रतिभाशाली न्यूकमर्स को उद्योग में आते देखना आश्चर्यजनक है क्योंकि वे उद्योग को आगे बढ़ाने और आकार देने में एक बड़ी भूमिका निभाएंगे.

रानी ने कहा कि शर्वरी बहुत प्रतिभाशाली है और वह स्क्रीन लुभावनी दिखती है. उसने वास्तव में मुझे अपने कौशल से आश्चर्यचकित किया है, और मुझे लगता है कि उसका आगे बहुत उज्‍जवल भविष्य है. 'शरवरी एक बहुत ही आत्मविश्वासी कलाकार हैं और उन्होंने फिल्म के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है।' 'प्रतिभाशाली नए लोगों को उद्योग में आते देखना आश्चर्यजनक है क्योंकि वे आने वाले वर्षों में उद्योग को आकार देने में एक बड़ी भूमिका निभाएंगे.'

रानी का कहना है कि 'बंटी और बबली 2' शरवरी के लिए एकदम सही लॉन्चपैड है. 'यह उन्हें बड़े पर्दे पर हिंदी फिल्म की नायिका के रूप में प्रस्तुत करती है. स्क्रीन पर उनकी उपस्थिति शानदार है और वह स्क्रीन पर चमकती हैं.'

यशराज फिल्म्स की 'बंटी और बबली 2' 19 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म एक गुदगुदाने वाली कॉमेडी है, जो अलग-अलग पीढ़ियों के दो कलाकारों को एक-दूसरे के सामने खड़ा करेगी, क्योंकि वे अलग अलग भेष में अपनी महारत दिखाते हैं,और एक दूसरे को मात देते है. रानी को लगता है कि शरवरी अपनी स्क्रीन उपस्थिति से दर्शकों को लुभाएगी.

ये भी पढ़ें:'बंटी और बबली 2' की डबिंग खत्म, पूरी टीम ने जाहिर की खुशी

रानी को महसूस होता है कि स्क्रीन पर अपनी मौजूदगी और अभिनय के करिश्मा की मदद से शरवरी दर्शकों का मन मोह लेगी. वो कहती हैं, ''वह हर किसी को चकित कर देगी और उम्मीद है कि दर्शक भी उसकी कड़ी मेहनत के लिए उसे ढेर सारा प्यार व स्नेह देंगे.'

ये भी पढ़ें:'बंटी और बबली' ने पूरे किए 15 साल, बिग ने बताया पहली बार बेटे के साथ काम करने का अनुभव

(इनपुट-आईएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details