दिल्ली

delhi

VIRAL VIDEO:राखी सावंत की फिगर देख शख्स ने खुद का बॉडी फिगर किया 56 से 36

By

Published : Aug 6, 2021, 8:05 PM IST

राखी सावंत का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कहती हुई सुनी जा सकती हैं कि उनका लेवल अब अप हो चुका है और लोग उनसे अंग्रेजी में बात किया करें. वीडियो क्लिप में राखी के साथ फोटो खिंचाने आए एक शख्स को पेट अंदर करने के लिए कह रही हैं. वीडियो में वे कहती हुई दिखती हैं कि अगर वे अपना पेट अंदर करेंगे तभी वे उनके साथ फोटो क्लिक करवाएंगी.

देख शख्स ने खुद का बॉडी फिगर किया 56 से 36
देख शख्स ने खुद का बॉडी फिगर किया 56 से 36

हैदराबाद :राखी सावंत को बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कहा जाता है. वह आए दिन किसी न किसी कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो वायरल होती रहती हैं, लोग उनके सेंस ऑफ ह्यूमर को काफी पसंद करते हैं. उनकी बातें सुनकर हर किसी का मूड हल्का हो जाता है, यही वजह है कि पैपराजी आए दिन उन्हें अपने कैमरों में कैद करते रहते हैं. इस दौरान राखी उनके खूब हंसी मजाक भी करती हैं, इसी क्रम में राखी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे मजेदार बातें करते हुए दिखाई दे रही हैं.

राखी सावंत के इस वीडियो को मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी उनके साथ फोटो खिंचाने आए एक शख्स को पेट अंदर करने के लिए कह रही हैं. वीडियो में वे कहती हुई दिखती हैं कि अगर वे अपना पेट अंदर करेंगे तभी वे उनके साथ फोटो क्लिक करवाएंगी. इसके बाद आगे राखी ये कहते हुए भी सुनी जा सकती हैं कि मेरा लेवल अब अप हो गया है. में इंडियन जेनिफर लोपेज और ब्रिटनी हूं, मुझसे इंग्लिश में बात करो. राखी के इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स एक बार फिर हंसते-हंसते लोटपोट हुए जा रहे हैं. वही, राखी वीडियो क्लिप में शक्स से कहती है कि वह पेट को सीने को 36 करे फिर दोबारा वे कहती है नही 56 करें, 36 मेरी कमर है.

ये भी पढ़ें :नोरा साड़ी पहनकर दीपिका के गाने पर दिए जबरदस्त एक्सप्रेशन, यूजर बोला- 'मां बहू मिल गई'

बता दें, राखी सावंत बिग बॉस 14 के घर में दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई थीं. बिग बॉस से बाहर आने के बाद उनके पास प्रोजेक्ट्स की भरमार है. हाल ही में ‘ड्रीम में एंट्री' गाने के बाद अब राखी सावंत का दूसरा गाना ‘लॉकडाउन' रिलीज हुआ है, जो कि खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने को अब तक 5.8 मिलियन व्यूज आ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details