दिल्ली

delhi

शहनाज गिल के वीडियो पर अफगान क्रिकेटर ने किया कमेंट, हुए भावुक

By

Published : Oct 31, 2021, 9:20 AM IST

शहनाज गिल के गाने 'तू यहीं है' ने एक बार फिर उनके फैंस को भावुक कर दिया है. 'सिडनाज' की जोड़ी को याद कर उनके फैंस की आंखे नम हो गई हैं.

शहनाज गिल
शहनाज गिल

हैदराबाद: सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनकी खास दोस्त शहनाज गिल ने खुद को सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूर कर दिया था. हालांकि उनके फैंस चाहते थे कि शहनाज सोशल मीडिया पर आकर खुद को शब्दों में बयां करें. हाल ही में शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को अपने नए गाने 'तू यहीं है' के माध्यम से श्रद्धांजलि दी. शहनाज ने 'तू यहीं है' का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वहीं, शहनाज का यह गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शहनाज को किया सपोर्ट

राशिद खान का बॉलीवुड से खासा लगाव है. वह आईपीएल सनराइज हैदराबाद टीम के सदस्य भी हैं. राशिद ने इंस्टाग्राम पर शहनाज को सपोर्ट किया और उनके वीडियो पर कमेंट किया, 'अल्लाह आपको मजबूती दे।' इसके साथ उन्होंने प्रार्थना करने और हार्ट का इमोटिकॉन बनाया.

क्रिकेटर राशिद खान ने किया कमेंट

राशिद का बॉलीवुड कनेक्शन

राशिद ने शहनाज के पोस्ट को लाइक किया है और वह उन्हें फॉलो भी करते हैं. इससे पहले पिछले साल इंस्टाग्राम पर एक सवाल के जवाब में राशिद ने बताया था कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और प्रीति जिंटा हैं. यही नहीं फैंस ने ऑनलाइन इसका इतना उल्लेख किया कि गूगल पर राशिद खान वाइफ सर्च करने पर अनुष्का नाम आ रहा था.

ये भी पढ़ें:सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के 'अधूरा' सान्ग का पोस्टर रिलीज

शहनाज गिल ने ‘तू यहीं है’ गाने के जरिए सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट दिया है. गाने को खुद शहनाज ने अपनी आवाज दी है. इसके बोल राज रंजोण ने लिखे हैं. गाने की शूटिंग विदेशी लोकेशन में हुई है. जहां शहनाज, सिद्धार्थ को याद करते हुए सड़कों पर भटकती दिखती हैं. बता दें कि शहनाज और सिद्धार्थ की मुलाकात 'बिग बॉस 13' में हुई थी.

ये भी पढ़ें:VIDEO VIRAL : शहनाज गिल का ये वीडियो देख चिंतित हुए फैंस, बोले- 'हौसला रख'

ABOUT THE AUTHOR

...view details