दिल्ली

delhi

अपनी पत्नी की स्टाइल के दीवाने हैं जस्टिन बीबर

By

Published : Apr 29, 2021, 1:15 PM IST

जस्टिन बीबर अपनी पत्नी हेली बीबर की स्टाइल के बहुत बड़े दीवाने हैं. जस्टिन हमेशा हेली की स्टाइल और उनके लुक के लिए उनकी प्रशंसा करते रहते हैं.

Justin Bieber's 'jaw drops' every time he sees wife Hailey
अपनी पत्नी की स्टाइल के दीवाने हैं जस्टिन बीबर

लॉस एंजेलिस :मशहूर पॉप स्टार जस्टिन बीबर अपनी पत्नी हेली बीबर की स्टाइल के बहुत बड़े दीवाने हैं. हेली की स्टाइलिस्ट मेव रेली के मुताबिक, जस्टिन जब भी कमरे में आकर हेली को देखते हैं, तो उनकी आंखें खुली की खुली रह जाती हैं. रेली का कहना है कि जस्टिन हमेशा हेली की स्टाइल और उनके लुक के लिए उनकी प्रशंसा करते रहते हैं.

रेली ने ई न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा, 'मेरे ख्याल से जस्टिन को हेली की सारी चीजें काफी पसंद है. जब वह कमरे में आकर हेली को देखते हैं, तो उनके लुक को देखकर हैरान रह जाते हैं. मुझे उनकी यही बात सबसे अच्छी लगती है. जस्टिन हमेशा हेली के लुक की सराहना करते हैं.'

पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा ने 'सिटाडेल' के सेट से शेयर की पहली फोटो

हेली की स्टाइल पर रेली कहती हैं कि उनका लुक हमेशा उनके मूड पर निर्भर रहता है, जिसके चलते यह काफी स्वाभाविक सा दिखने में लगता है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details