दिल्ली

delhi

पॉप सिंगर जस्टिन बीबर हुए कोरोना पॉजिटिव, कॉन्सर्ट हुआ कैंसिल

By

Published : Feb 21, 2022, 12:46 PM IST

जस्टिन बीबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. लास वेगास में मंच पर आने के लिए तैयार थे. कॉन्सर्ट को 28 जून की नई तारीख के साथ आगे बढ़ा दिया गया है.

Justin Bieber
जस्टिन बीबर

लॉस एंजिल्स :कनाडाई गायक जस्टिन बीबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गायक अपने जस्टिस वल्र्ड टूर के दौरान रविवार शाम (यू.एस. पैसिफिक स्टैंडर्ड टाइम) लास वेगास में मंच पर आने के लिए तैयार थे, लेकिन कोविड -19 के प्रकोप के बाद कार्यक्रम कैंसिल हो गया. वैराइटी के अनुसार, कॉन्सर्ट को 28 जून की नई तारीख के साथ आगे बढ़ा दिया गया है.

बयान में कहा गया है कि जस्टिन बेहद निराश हैं, लेकिन उनकी टीम और प्रशंसकों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमेशा उनकी नंबर एक प्राथमिकता है. सैन डिएगो में टूर लॉन्च एक बड़ी सफलता थी और जस्टिन इस शानदार शो को लास वेगास प्रशंसकों के लिए करना चाहते थे और उत्साहित थे। वह जल्द से जल्द वापस लौटेंगे.

बता दें, जस्टिन बीबर महज 12 साल की उम्र से गाना गा रहे हैं. जस्टिन यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सबस्क्राइबर्स वाले पहले मेल सिंगर बने हैं. जस्टिन बीबर के आज सुपरस्टार बनने में उनकी मां पैटी मैलेटी का सबसे बड़ा योगदान है.

दरअसल जस्टिन को गाने का शौक था और वह अक्सर गाना गाते रहते थे. एक दिन उनकी मां ने उनके गाने को चुपके से रिकॉर्ड कर लिया था. इसके बाद जस्टिन के आगे के रास्ते खुल गए.

ये भी पढे़ं : देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,02,131 हुई

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details