दिल्ली

delhi

उर्वशी रौतेला ने सभी से की पीएम मोदी के लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील

By

Published : May 31, 2020, 7:42 AM IST

लॉकडाउन 5.0 लागू होने के बाद उर्वशी रौतेला ने सभी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा बाहर जाने और लोगों से मिलने से बचें. घर में रहकर ही हम इस महामारी को हरा सकते हैं.

Urvashi Rautela urges all to follow PM Modi's lockdown guidelines
उर्वशी रौतेला ने सभी से की पीएम मोदी के लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील

मुंबई : बीते दिन यानि शनिवार को लॉकडाउन 5.0 का ऐलान हो चुका है. जिसमें काफी सारे नए बदलाव किए गए हैं.

जिसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने सभी से अनुरोध किया कि वह लॉकडाउन के दिशा निर्देशों का पालन करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना वायरस से लड़ने में सहयोग दें.

अभिनेत्री इन दिनों घर पर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह आज कल बाहर जाने या लोगों से मिलने से बचती हैं.

उर्वशी ने आईएएनएस से कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें, हम बाहर न जाएं और घर पर रहें क्योंकि यही एकमात्र तरीका है जिससे हम इस महामारी से लड़ सकते हैं."

उन्होंने आगे कहा, "मैं परिवार के साथ समय बिता रही हूं. मैं घर का काम कर रही हूं. मैं किताबें पढ़ रही हूं. मैं वास्तव में अपने समय का आनंद ले रही हूं. मैं घर पर ही हूं, बाहर कदम नहीं रख रही हूं और किसी से भी नहीं मिल रही हूं. मैं सभी से दिशा निर्देशों का पालन करने का अनुरोध करना चाहती हूं."

पढ़ें : उर्वशी ने डांस वीडियो साझा कर किया अपने नए क्रश का खुलासा

वर्कफ्रंट की बात करें तो इस बीच उर्वशी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी फिल्म "वर्जिन भानुप्रिया" की रिलीज के लिए तैयार हैं.

अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए उर्वशी ने आईएएनएस को बताया, "यह एक कॉलेज जाने वाली रूढ़िवादी लड़की की कहानी है."

"वर्जिन भानुप्रिया" में गौतम गुलाटी, अर्चना पूरन सिंह, डेलनाज ईरानी, ​​राजीव गुप्ता और बृजेन्द्र काला, निकी अनेजा वालिया और रुमाना मोल्ला भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details