दिल्ली

delhi

भुवन बाम के 'माई ड्यूटी' वीडियो की इंटरनेट पर हुई तारीफ

By

Published : Dec 5, 2019, 11:35 PM IST

रेप को लेकर हाल ही में यूट्यूब स्टार भुवन बाम द्वारा शेयर किए गए 'माई ड्यूटी' नामक वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स ने उनकी जमकर तारीफ की.

Twitterati hail Bhuvan Bam's video My Duty on rape culture
Twitterati hail Bhuvan Bam's video My Duty on rape culture


मुंबईः हैदराबाद में हुए पशुचिकित्सक डॉक्टर के गैंगरेप और मर्डर के जवाब में यूट्यूब स्टार और सिंगर भुवन बाम ने हाल ही में अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 'माई ड्यूटी' के नाम से नया वीडियो रिलीज किया है, जिसमें गुस्से से ज्यादा किस चीज की जरूरत है इस बात पर जोर दी गई है.

5 मिनट के वीडियो में, स्टार ने बताया है कि कैसे देश में इस घिनौने क्राइम को रोकने में सेक्स एजुकेशन अहम रोल प्ले करता है और करेगा.

वीडियो में बताया गया है, 'अपने स्कूल, कॉलेज में टीचर्स को इस बात के लिए जोर देना चाहिए और स्कूल के पाठ्यक्रम में सेक्स एजुकेशन को जरूरी कर दिया जाना चाहिए.'

स्टार ने लोगों से लड़कियों के प्रति अपनी विचारधारा को बदलने के लिए भी अपील की है.

भुवन वीडियो में कहता है, 'अगर तुम सोचते हो कि लड़कियों का रेप उनके देर रात बाहर रुकने या शराब पीने से हो रहा है.. तो जो ऐसी सोच रखता है वो भी एक रेपिस्ट से कम नहीं है.'

बुधवार को रिलीज हुए वीडियो ने सिर्फ एक दि में ही मीलियन्स में व्यूज कमा लिए हैं.

इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए इंटरनेट यूजर्स ने मामले पर भुवन के जवाब की खूब तारीफ की है.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'आप अच्छा भारतीय नागरिक बनने में कभी भी फेल नहीं हुऐ. आप जैसे यूट्यूबर्स को लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की सख्त जरूरत है. मुझे #माई ड्यूटी वीडियो बहुत पसंद आया.'

एक और यूजर ने कमेंट किया, '#रेप संवेदनशील विषय है और यह वीडियो सचमें मर्दों की कुछ जिम्मेदारियों के बारे में बात करता है. हमेशा एक लड़की या महिला को ही क्यों इसे झेलना पड़ा. जब तक रेपिस्टों को अपने कर्मों की सजा नहीं मिल जाती तब तक हम अपनी मांगों को लेकर सरकार तक अपनी पोस्ट शेयर कर सकते हैं.'

27 वर्षीय पशुचिकित्सक डॉक्टर को हैदराबाद के बाहरी इलाके में दो ट्रक ड्राइवर्स और दो क्लीनर्स द्वार शम्शाबाद के टोल प्लाजा के करीब हफ्ता भर पहले फंसा कर गैंगरेप किया गया और जिंदा जला दिया गया.

इनपुट्स- आईएएनएस

Intro:Body:

भुवन बाम के 'माई ड्यूटी' वीडियो की इंटरनेट पर हुई तारीफ

मुंबईः  हैदराबाद में हुए पशुचिकित्सक डॉक्टर के गैंगरेप और मर्डर के जवाब में यूट्यूब स्टार और सिंगर भुवन बाम ने हाल ही में अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 'माई ड्यूटी' के नाम से नया वीडियो रिलीज किया है, जिसमें गुस्से से ज्यादा किस चीज की जरूरत है इस बात पर जोर दी गई है.

5 मिनट के वीडियो में, स्टार ने बताया है कि कैसे देश में इस घिनौने क्राइम को रोकने में सेक्स एजुकेशन अहम रोल प्ले करता है और करेगा.

वीडियो में बताया गया है, 'अपने स्कूल, कॉलेज में टीचर्स को इस बात के लिए जोर देना चाहिए और स्कूल के पाठ्यक्रम में सेक्स एजुकेशन को जरूरी कर दिया जाना चाहिए.'

स्टार ने लोगों से लड़कियों के प्रति अपनी विचारधारा को बदलने के लिए भी अपील की है.

भुवन वीडियो में कहता है, 'अगर तुम सोचते हो कि लड़कियों का रेप उनके देर रात बाहर रुकने या शराब पीने से हो रहा है.. तो जो ऐसी सोच रखता है वो भी एक रेपिस्ट से कम नहीं है.'

बुधवार को रिलीज हुए वीडियो ने सिर्फ एक दि में ही मीलियन्स में व्यूज कमा लिए हैं.

इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए इंटरनेट यूजर्स ने मामले पर भुवन के जवाब की खूब तारीफ की है.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'आप अच्छा भारतीय नागरिक बनने में कभी भी फेल नहीं हुऐ. आप जैसे यूट्यूबर्स को लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की सख्त जरूरत है. मुझे #माई ड्यूटी वीडियो बहुत पसंद आया.'

एक और यूजर ने कमेंट किया, '#रेप संवेदनशील विषय है और यह वीडियो सचमें मर्दों की कुछ जिम्मेदारियों के बारे में बात करता है. हमेशा एक लड़की या महिला को ही क्यों इसे झेलना पड़ा. जब तक रेपिस्टों को अपने कर्मों की सजा नहीं मिल जाती तब तक हम अपनी मांगों को लेकर सरकार तक अपनी पोस्ट शेयर कर सकते हैं.'

27 वर्षीय पशुचिकित्सक डॉक्टर को हैदराबाद के बाहरी इलाके में दो ट्रक ड्राइवर्स और दो क्लीनर्स द्वार शम्शाबाद के टोल प्लाजा के करीब हफ्ता भर पहले फंसा कर गैंगरेप किया गया और जिंदा जला दिया गया.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details