दिल्ली

delhi

Tweet Today : करण-लता ने यश चोपड़ा को अर्पित की श्रद्धांजलि, अक्षय ने 'हाउसफुल 4' का पोस्टर किया साझा

By

Published : Sep 27, 2019, 11:34 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 7:09 AM IST

बॉलीवुड सेलेब्स ट्वीटर के माध्यम से अपने फैन्स के साथ अपनी बातों को शेयर करते हैं. आज करण जौहर और लता मंगेशकर जी ने यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही रितेश और अक्षय ने 'हाउसफुल 4' का ट्रेलर शेयर कर बताई दिलचस्प बातें. आइए आप भी जानिए क्या है वह..?

Courtesy: Social Media

मुंबई:आज देखते हैं कि बॉलीवुड सेलेब्स ने आज क्या अपडेट्स अपलोड किया है. आप भी देखिए कुछ खास ट्वीट्स....

निर्माता और निर्देशक करण जौहर, जिन्होंने चोपड़ा की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक फिल्म 'लम्हे' के लिए यश चोपड़ा का साक्षात्कार करते हुए एक वीडियो अपलोड किया.

उन्होंने वीडियो के लिखा, 'यश आज जन्मदिन मनाते हैं! वह हमेशा मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा बने रहेंगे और सिनेमा और जीवन में उनके द्वारा सम्मानित किए जाने से सम्मानित महसूस कर रहे हैं ... एक बातचीत साझा करते हुए मैंने उनसे कई साल पहले अपनी सर्वकालिक पसंदीदा फिल्म 'लम्हे' के बारे में पूछा था.

बॉलीवुड की महागायिका लता मंगेशकर ने भी यश चोपड़ा को भावपूर्ण ट्रैक 'तू मेरे लिए' साझा करके श्रद्धांजलि दी कि उन्होंने शाहरुख खान अभिनीत उनकी एक फिल्म 'डर' के लिए गाया था. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'नमस्कार...आज मशहूर निर्देशक, निर्माता, मेरे भाई यश चोपड़ा जी की जयन्ती है. मैं उनकी याद को विनम्र अभिवादन करती हूं.'

अदनान सामी, जो अक्सर अपनी राष्ट्रीयता पर ट्रोल होते हैं, एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों को निशाना बनाया है. उन्होंने पाकिस्तानियों पर कटाक्ष किया है और कहा है कि वह नैतिक, बौद्धिक और व्याकरणिक रूप से चुनौतीपूर्ण हैं. ट्विटर पर एक यूजर ने सामी से पूछा कि 'अधिकांश पाकिस्तानी लोग भारत को इंडिया की बजाय एंडिया क्यों कहते हैं और मोदी के बजाय मूदी क्यों?' जिस पर सामी ने जवाब दिया, 'क्योंकि वह व्याकरणिक, नैतिक और बौद्धिक रूप से चुनौतीपूर्ण हैं.'

एक अन्य ट्वीट में, सामी ने लिखा, 'और ऐतिहासिक रूप से भी चुनौती दी गई है.'

रितेश देशमुश ने 'हाउसफुल 4' का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा कि, 'देखिए कैसे भंगडु महाराज और रॉय कि कहानी मिलती है इन द क्रेजी, चायोटिक....'

अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' का एक पोस्टर साझा कर लिखा कि, 'लव, लाफ्टर एण्ड मोर ऐट द 'हाउसफुल 4' ट्रेलर लॉन्च टुडे...ट्रेलर आउट नाउ...'

Intro:Body:

मुंबई: आज देखते हैं कि बॉलीवुड सेलेब्स ने आज क्या अपडेट्स अपलोड किया है. आप भी देखिए कुछ खास ट्वीट्स....

निर्माता और निर्देशक करण जौहर, जिन्होंने चोपड़ा की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक फिल्म 'लम्हे' के लिए यश चोपड़ा का साक्षात्कार करते हुए एक वीडियो अपलोड किया.

उन्होंने वीडियो के लिखा, 'यश आज जन्मदिन मनाते हैं! वह हमेशा मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा बने रहेंगे और सिनेमा और जीवन में उनके द्वारा सम्मानित किए जाने से सम्मानित महसूस कर रहे हैं ... एक बातचीत साझा करते हुए मैंने उनसे कई साल पहले अपनी सर्वकालिक पसंदीदा फिल्म 'लम्हे' के बारे में पूछा था.

बॉलीवुड की महागायिका लता मंगेशकर ने भी यश चोपड़ा को भावपूर्ण ट्रैक 'तू मेरे लिए' साझा करके श्रद्धांजलि दी कि उन्होंने शाहरुख खान अभिनीत उनकी एक फिल्म 'डर' के लिए गाया था. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'नमस्कार...आज मशहूर निर्देशक, निर्माता, मेरे भाई यश चोपड़ा जी की जयन्ती है. मैं उनकी याद को विनम्र अभिवादन करती हूं.'              

अदनान सामी, जो अक्सर अपनी राष्ट्रीयता पर ट्रोल होते हैं, एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों को निशाना बनाया है. उन्होंने पाकिस्तानियों पर कटाक्ष किया है और कहा है कि वह नैतिक, बौद्धिक और व्याकरणिक रूप से चुनौतीपूर्ण हैं.

ट्विटर पर एक यूजर ने सामी से पूछा कि 'अधिकांश पाकिस्तानी लोग भारत को इंडिया की बजाय एंडिया क्यों कहते हैं और मोदी के बजाय मूदी क्यों?'

जिस पर सामी ने जवाब दिया, 'क्योंकि वह व्याकरणिक, नैतिक और बौद्धिक रूप से चुनौतीपूर्ण हैं.'

एक अन्य ट्वीट में, सामी ने लिखा, 'और ऐतिहासिक रूप से भी चुनौती दी गई है.'

रितेश देशमुश ने 'हाउसफुल 4' का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा कि, 'देखिए कैसे भंगडु महाराज और रॉय कि कहानी मिलती है इन द क्रेजी, चायोटिक....'

अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' का एक पोस्टर साझा कर लिखा कि, 'लव, लाफ्टर एण्ड मोर ऐट द 'हाउसफुल 4' ट्रेलर लॉन्च टुडे...ट्रेलर आउट नाउ...'




Conclusion:
Last Updated :Oct 2, 2019, 7:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details