दिल्ली

delhi

ऑस्कर के लिए गई तमिल फिल्म 'कूजंगल', 'सरदार उधम' और 'शेरनी' समेत 15 फिल्में शामिल

By

Published : Oct 23, 2021, 6:26 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 7:08 PM IST

कूजंगल
कूजंगल

विनोथराज के निर्देशन में बनी फिल्म 'कूजंगल' ने इस साल की शुरुआत में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव रॉटरडैम में प्रतिष्ठित टाइगर अवार्ड अपने नाम किया था. 'कूजंगल' दूसरी भारतीय फिल्म है, जिसने सनल कुमार शशिधरन की फिल्म 'सेक्सी दुर्गा' (2017) के बाद टाइगर अवॉर्ड जीता है.

हैदराबाद : फिल्म जगत का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार 94वें अकेडमी अवार्ड्स (ऑस्कर अवॉर्ड्स) ने एक बार फिर उड़ान भर ली है. देश और दुनिया से इस साल कई फिल्में ऑस्कर के लिए चुनी गई हैं. देश की ओर से कुल 14 फिल्मों को ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला है. इसमें विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम' और विद्या बालन की 'शेरनी' भी शामिल हैं. अब इसमें एक और नाम तमिल फिल्म 'कूजंगल' (Koozhangal) का भी जुड़ गया है.

फिल्म 'कूजंगल' तमिल डायरेक्टर पीएस विनोथराज की डेब्यू फिल्म है, जो ऑस्कर के लिए जा रही है. 15 सदस्यीय चयन समिति के अध्यक्ष शाजी एन करुण ने शनिवार को यह घोषणा की है. एफएफआई के महासचिव सुप्राण सेन ने कहा कि यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है. बता दें, ऑस्कर अवॉर्ड का आगाज 27 मार्च 2022 कैलिफोर्निया स्थित डॉल्बी थिएटर में किया जाएगा.

बता दें, विनोथराज के निर्देशन में बनी फिल्म 'कूजंगल' ने इस साल की शुरुआत में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव रॉटरडैम में प्रतिष्ठित टाइगर अवार्ड अपने नाम किया था. 'कूजंगल' दूसरी भारतीय फिल्म है, जिसने सनल कुमार शशिधरन की फिल्म 'सेक्सी दुर्गा' (2017) के बाद टाइगर अवॉर्ड जीता है.

बता दें, विक्की कौशल की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सरदार उधम', विद्या बालन की 'शेरनी', मलयालम नयाट्टू और तमिल फिल्म 'मंडेला' समेत कुल 15 भारतीय फिल्में ऑस्कर की रेस में शामिल हुई हैं.

ये भी पढे़ं : अक्षय कुमार ने खत्म किया 'रामसेतु' का ऊटी शेड्यूल, शेयर की शानदार तस्वीर

Last Updated :Oct 23, 2021, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details