दिल्ली

delhi

जानिए, आगे बढ़ते रहने के लिए क्या सलाह दे रहीं शिल्पा शेट्टी

By

Published : Jun 25, 2021, 7:53 PM IST

अपनी फिटनेस के लिए मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) ने अपने फैंस संग बहुत ही अहम बात साझा की है. शिल्पा ने कहा कि अगर हमें आगे बढ़ना है तो इस चीज की हमें सबसे अपने अंदर लाना होगा.

शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी

मुंबई :बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो साझा कर अपने फैंस के लिए कुछ समझदारी की बात कही है.

पीले रंग की ड्रेस में पोस्ट किए गए इस बूमरैंग वीडियो में शिल्पा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. अपने लुक को उन्होंने खुले बाल, मिनिमल मेकअप और एक एमराल्ड नेक पीस के साथ कम्प्लीट किया है.

ये भी पढे़ं : ऐसे बेटे की चाह रखती हैं गोविंदा की पत्नी, बयां की दिल की बात

अपने पोस्ट के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, 'आगे बढ़ते रहने के लिए हममें कुछ आग की जरूरत है.' इस बीच, शिल्पा की फैमिली हाल ही में कोविड-19 से ठीक हुई है और उन्होंने डांस रिएलिटी शो 'सुपर डांसर-चैप्टर 4' में बतौर जज अपना काम फिर से संभाल लिया है.

शिल्पा 'निकम्मा' और 'हंगामा-2' जैसी फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर अपनी वापसी करने के लिए भी तैयार हैं.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details