दिल्ली

delhi

VIDEO: राखी सावंत के ड्राइवर की भाग गई बीवी, देखें 'आइटम गर्ल' संग क्या हुआ

By

Published : Jul 19, 2021, 3:46 PM IST

टीवी की मोस्ट कंट्रोवर्शियल गर्ल राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. लेकिन इस बार वह बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं. राखी ने बताया कि उनके ड्राइवर की बीवी भाग गई है, जिसके बाद वह मुसीबत में आ गई हैं.

राखी सावंत
राखी सावंत

हैदराबाद :टीवी की मोस्ट कंट्रोवर्शियल गर्ल राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. लेकिन इस बार वह बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं. राखी को एक ऑटो में स्पॉट होते देखा गया है. जब उनसे पूछा कि वह ऑटो से आना-जाना क्यों कर रही हैं तो राखी का जवाब सुनकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.

पहले आपको बता दें कि राखी ने इन दिनों राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी का जमकर लुत्फ उठाया और दिशुल वेडिंग रिसेप्शन से उनकी मस्ती करने की वीडियो और तस्वीरें भी सामने आईं. एक वीडियो में राखी दिशुल वेडिंग रिसेप्शन में सूप पीती भी नजर आई थीं. राखी ने सूप बहुत टेस्टी बताया था.

ये भी पढे़ं : कोरोना से उबरे इस टीवी एक्टर ने एक महीने में बना ली दमदार बॉडी, देखें तस्वीरें

बीवी का ढूंढने गया ड्राइवर

अब जानते हैं आखिर राखी क्यों परेशान हैं. जब राखी को पैपाराजी ने ऑटो में आते-जाते देखा तो उनसे इसका कारण पूछ लिया. क्योंकि राखी के पास कार है और वह मार्किट कार से आना-जाना करती हैं. लेकिन राखी ने बताया कि उनके ड्राइवर की बीवी भाग गई है और वह उसे ढूंढने गया है. इसलिए वह ऑटो से आना-जाना कर रही हैं.

राखी को नहीं कार चलाना

राखी ने यह भी कहा कि मुंबई की भीड़ भरी सड़कों पर कार चलाना उनके लिए आसान नहीं हैं. इसलिए वह ऑटो से मार्किट गईं. बता दें कि राखी हाल में एक कंडोम के प्रचार को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का शिकार हो गई थीं. राखी के इस वीडियो पर यूजर्स ने भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर उन्हें घेरा था.

ये भी पढे़ं : मोनालिसा ने बिकिनी में ढाया कहर, लूटा पूरा यूपी-बिहार !

ABOUT THE AUTHOR

...view details