दिल्ली

delhi

जापान में रिलीज हुई प्रभास की 'साहो', दर्शकों को आ रही पसंद

By

Published : Jan 27, 2020, 11:12 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 5:05 AM IST

बीते साल अगस्त में भारत में रिलीज हुई बाहुबली प्रभास की फिल्म साहो आज जापान के थिएटर्स में धूम मचा रही है. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Prabhas Saaho Japan releases
Prabhas Saaho Japan releases

मुंबई: भारतीय दर्शकों के बीच अपना जादू चलाने के बाद, प्रभास-स्टारर "साहो" जापान के सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म सोमवार को यहां रिलीज हुई.

"साहो" प्रभास की ब्लॉकबस्टर "बाहुबली" सीरीज के बाद पहली रिलीज़ है. फिल्म में श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

सुजीत के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारत में पिछले साल 30 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी.

कुछ दिनों पहले जापान में "साहो" के ट्रेलर को आउट किया गया था. इंटरनेट पर एक वीडियो भी काफी चर्चाओं में है. जिसमें जापानी दर्शक ट्रेलर देख चीयर करते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि साहो को हिंदी, तमिल और तेलुगू में एक साथ बनाया गया था. फिल्म में चंकी पांडे विलेन के किरदार में थे.

बात की जाए कहानी कि तो मुंबई में 2 हजार करोड़ की चोरी होती है और पुलिस चोर को ढूंढने में नाकामयाब होती है. ऐसे में अंडरकवर पुलिस ऑफिसर प्रभास (अशोक चक्रवर्ती) को बुलाया जाता है. प्रभास क्राइम ब्रांच की ऑफिसर अमृता नायर (श्रद्धा कपूर) के साथ मिलकर चोर (नील नितिन मुकेश) को खोजने के लिए जमीन-आसमान एक कर देते हैं, लेकिन कहानी में कुछ और ही ट्विस्ट निकलता है.

इस ट्विस्ट के सामने आने के बाद भी कहानी के अंत तक सस्पेंस बना रहता है और एक और जबरदस्त ट्विस्ट सामने आता है. एक साथ काम करते-करते प्रभास-श्रद्धा प्यार में पड़ जाते हैं. दूसरी तरफ बड़े-बड़े क्रिमिनल्स और गैंगस्टर्स एक चाभी पाना चाहते हैं, जो एक ब्लैक बॉक्स में बंद है. ये चाभी एक ऐसे लॉकर की है, जिसमें बहुत बड़ा राज छिपा हुआ है.

वैसे अगर आपने ये फिल्म देख ली है तो अब तक आप ये राज जान ही गए होंगे.

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रभास जल्द ही पूजा हेगड़े के साथ एक रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे.

मुंबई: भारतीय दर्शकों के बीच अपना जादू चलाने के बाद, प्रभास-स्टारर "साहो" जापान के सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म सोमवार को यहां रिलीज हुई.

"साहो" प्रभास की ब्लॉकबस्टर "बाहुबली" सीरीज के बाद पहली रिलीज़ है. फिल्म में श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

सुजीत के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारत में पिछले साल 30 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी.

कुछ दिनों पहले जापान में "साहो" के ट्रेलर को आउट किया गया था. इंटरनेट पर एक वीडियो भी काफी चर्चाओं में है. जिसमें जापानी दर्शक ट्रेलर देख चीयर करते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि साहो को हिंदी, तमिल और तेलुगू में एक साथ बनाया गया था. फिल्म में चंकी पांडे विलेन के किरदार में थे.

बात की जाए कहानी कि तो मुंबई में 2 हजार करोड़ की चोरी होती है और पुलिस चोर को ढूंढने में नाकामयाब होती है. ऐसे में अंडरकवर पुलिस ऑफिसर प्रभास (अशोक चक्रवर्ती) को बुलाया जाता है. प्रभास क्राइम ब्रांच की ऑफिसर अमृता नायर (श्रद्धा कपूर) के साथ मिलकर चोर (नील नितिन मुकेश) को खोजने के लिए जमीन-आसमान एक कर देते हैं, लेकिन कहानी में कुछ और ही ट्विस्ट निकलता है.

इस ट्विस्ट के सामने आने के बाद भी कहानी के अंत तक सस्पेंस बना रहता है और एक और जबरदस्त ट्विस्ट सामने आता है. एक साथ काम करते-करते प्रभास-श्रद्धा प्यार में पड़ जाते हैं. दूसरी तरफ बड़े-बड़े क्रिमिनल्स और गैंगस्टर्स एक चाभी पाना चाहते हैं, जो एक ब्लैक बॉक्स में बंद है. ये चाभी एक ऐसे लॉकर की है, जिसमें बहुत बड़ा राज छिपा हुआ है.

तो अगर आपने ये फिल्म देख ली है तो अब तक आप ये राज जान ही गए होंगे.

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रभास जल्द ही पूजा हेगड़े के साथ एक रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे.


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 5:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details