दिल्ली

delhi

अटारी-वाघा बॉर्डर पर मीका ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे, वीडियो किया शेयर

By

Published : Aug 16, 2019, 11:16 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:01 AM IST

Mika chants Bharat Mata ki Jai

इस महीने की शुरुआत में जाने माने गायक मीका सिंह ने भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ने के बीच कराची में अदनान असद की बेटी के प्री-वेडिंग समारोह में 14-सदस्यीय मंडली के साथ प्रदर्शन किया. असद पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार हैं. इस परफॉर्मेंस के बाद मीका की मुश्किलें बढ़ती नज़र आईं.

चंडीगढ़: पाकिस्तान में अपने प्रदर्शन के लिए आलोचनाएं प्राप्त करने के बाद, गायक मीका सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह अटारी-वाघा सीमा पर "भारत माता की जय" के नारे लगाते हुए राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम का प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

दरअसल, इस महीने की शुरुआत में जाने माने गायक मीका सिंह ने अदनान असद की बेटी के प्री-वेडिंग समारोह में 14-सदस्यीय मंडली के साथ प्रदर्शन किया. असद पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार हैं.

जिसके बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स असोसिएशन ने मीका सिंह को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में बैन करने और बायकॉट करने की बात कही.

हाल ही में मीका सिंह पाकिस्तान से भारत वापस आए हैं. इस दौरान उन्होंने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ट्विटर पर मीका सिंह ने एक वीडियो शेयर किया. इसमें वह भारत माता की जय के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मीका सिंह पाकिस्तान से वापस आते हुए ऐसा कर रहे हैं.

मीका ने टवीट किया, "भारत माता की जय! ऐसे गर्मजोशी से स्वागत के लिए आप सभी को धन्यवाद. एक बार फिर से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और हमारे जवानों को सलाम. वे हमारे जीवन को बेहतर बनाने के लिए किसी भी त्योहार को मनाने में सक्षम नहीं हैं. जय हिंद."

बता दें कि भारत-पाक तनाव के बीच मीका का पाकिस्तान में प्रदर्शन करना भारत के हित में अच्छा नहीं रहा. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) और द ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने मीका पर भारत में किसी भी प्रदर्शन, रिकॉर्डिंग, प्लेबैक सिंगिंग और अभिनय पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.
Intro:Body:

चंडीगढ़: पाकिस्तान में अपने प्रदर्शन के लिए आलोचनाएं प्राप्त करने के बाद, गायक मीका सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह अटारी-वाघा सीमा पर "भारत माता की जय" के नारे लगाते हुए राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम का प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

दरअसल, इस महीने की शुरुआत में जाने माने गायक मीका सिंह ने अदनान असद की बेटी के प्री-वेडिंग समारोह में 14-सदस्यीय मंडली के साथ प्रदर्शन किया. असद पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार हैं. 

जिसके बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स असोसिएशन ने मीका सिंह को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में बैन करने और बायकॉट करने की बात कही. 

हाल ही में मीका सिंह पाकिस्तान से भारत वापस आए हैं. इस दौरान उन्होंने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ट्विटर पर मीका सिंह ने एक वीडियो शेयर किया. इसमें वह भारत माता की जय के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मीका सिंह पाकिस्तान से वापस आते हुए ऐसा कर रहे हैं. 

मीका ने टवीट किया, "भारत माता की जय! ऐसे गर्मजोशी से स्वागत के लिए आप सभी को धन्यवाद. एक बार फिर से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और हमारे जवानों को सलाम. वे हमारे जीवन को बेहतर बनाने के लिए किसी भी त्योहार को मनाने में सक्षम नहीं हैं. जय हिंद." 

बता दें कि भारत-पाक तनाव के बीच मीका का पाकिस्तान में प्रदर्शन करना भारत के हित में अच्छा नहीं रहा. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) और द ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने मीका पर भारत में किसी भी प्रदर्शन, रिकॉर्डिंग, प्लेबैक सिंगिंग और अभिनय पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.

 


Conclusion:
Last Updated :Sep 27, 2019, 6:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details