दिल्ली

delhi

'केजीएफ' स्टार यश ने जीता दादा साहब फाल्के अवॉर्ड

By

Published : Sep 21, 2019, 9:29 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 12:30 PM IST

मास्टरपीस एक्टर जिन्होंने केजीएफ में अपनी पावरपैक पर्फोर्मेंस से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है. उन्होंने 2019 का दादा साहब फाल्के साउथ अवॉर्ड हासिल किया.

kgf

हैदराबादः कन्नड़ एक्टर यश ने शुक्रवार को हैदराबाद में हुए सम्मानित दादा साहब फाल्के साउथ 2019 अवॉर्ड्स में दादा साहब फाल्के साउथ अवॉर्ड हासिल किया.


33 वर्षीय एक्टर को मेल कैटेगरी में 'केजीएफःचैप्टर 1' के में अपने कमाल के काम के लिए आउटस्टैंडिंग पर्फोर्मेंस ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

अवॉर्ड लेते समय में यश ने दर्शकों को अपनी फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 से कन्नड़ और तेलुगू में डायलॉग सुना कर एंटरटेन भी किया.

'गुगली' एक्टर ने अपने फैंस को उनके काम की सराहना और उनकी लेटेस्ट फिल्म को सपोर्टर करने के लिए शुक्रिया कहा.

चंद्र एक्टर के अलावा कीर्ति सुरेश ने भी अपनी फिल्म मंहती के लिए दादा साहब फाल्के साउथ 2019 का खिताब जीता.

पढ़ें- KBC में इस आसान सवाल का जवाब नहीं दे पाईं सोनाक्षी, लोगों ने जमकर किया ट्रोल

अवॉर्ड सेरेमनी में साउथ के कई सुपरस्टार्स ने शामिल होकर उसमें चार चांद लगा दिए.इससे पहले, यश सीमा 2019(SIIMA 2019) में बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल(कन्नड़) का अवॉर्ड जीता था.केजीएफ चैप्टर 1 ने तकरीबन सभी कैटेगरीज में सारे नॉमिनेशन्स हासिल किए थे.केजीएफ चैप्टर 1 की सुपर सक्सेस के बाद केजीएफ चैप्टर 2 की मेकिंग भी प्रेग्रेस कर रही है.केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज डेट 2020 रखी गई है.

'केजीएफ' स्टार यश ने जीता दादा साहब फाल्के अवॉर्ड

हैदराबादः कन्नड़ एक्टर यश ने शुक्रवार को हैदराबाद में हुए सम्मानित दादा साहब फाल्के साउथ 2019 अवॉर्ड्स में दादा साहब फाल्के साउथ अवॉर्ड हासिल किया.

33 वर्षीय एक्टर को मेल कैटेगरी में 'केजीएफःचैप्टर 1' के में अपने कमाल के काम के लिए  आउटस्टैंडिंग पर्फोर्मेंस ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

अवॉर्ड लेते समय में यश ने दर्शकों को अपनी फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 से कन्नड़ और तेलुगू में डायलॉग सुना कर एंटरटेन भी किया.

 'गुगली' एक्टर ने अपने फैंस को उनके काम की सराहना और उनकी लेटेस्ट फिल्म को सपोर्टर करने के लिए शुक्रिया कहा.

चंद्र एक्टर के अलावा कीर्ति सुरेश ने भी अपनी फिल्म मंहती के लिए दादा साहब फाल्के साउथ 2019 का खिताब जीता.

अवॉर्ड सेरेमनी में साउथ के कई सुपरस्टार्स ने शामिल होकर उसमें चार चांद लगा दिए.

इससे पहले, यश सीमा 2019(SIIMA 2019) में बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल(कन्नड़) का अवॉर्ड जीता था.

केजीएफ चैप्टर 1 ने तकरीबन सभी कैटेगरीज में सारे नॉमिनेशन्स हासिल किए थे.

केजीएफ चैप्टर 1 की सुपर सक्सेस के बाद केजीएफ चैप्टर 2 की मेकिंग भी प्रेग्रेस कर रही है.

केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज डेट 2020 रखी गई है.


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details