हैदराबाद :कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को छह दिन बीच चुके हैं. कपल हनीमून से भी लौट चुका है और अब फैंस को इंतजार है कि कपल का वेडिंग रिसेप्शन कब होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल के वेडिंग रिसेप्शन की तारीख सामने आ गई है. रिपोर्ट के अनुसार, कपल कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ऑमीक्रोन संबंधित गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन करने जा रहा है.
सलमान-रणबीर को पहुंचा न्योता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान में शाही शादी रचाने के बाद फिल्म जगत की हस्तियों और अपने रिश्तेदारों को वेडिंग रिसेप्शन देने की तैयारी में हैं. वेडिंग रिसेप्शन के लिए अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान सलमान खान और रणबीर कपूर समेत कई फिल्म हस्तियों के घर वेडिंग रिसेप्शन का न्योता पहुंच चुका है.
इस दिन होगा वेडिंग रिसेप्शन
ई-टाइम्स की खबर के मुताबिक, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी से जुड़े सभी प्रोग्रामों को खत्म करने काम पर लौट जाना चाहते हैं. इसलिए कपल क्रिसमस के आसपास यानी 20 दिसंबर को ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन देने जा रहा है. मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में कैटरीना -विक्की ग्रेंड रिसेप्शन पार्टी देंगे. इसके बाद कपल का परिवार धूमधाम से क्रिसमस सेलिब्रेशन करेंगे.