दिल्ली

delhi

जानें कौन है जाह्नवी कपूर की सबसे बड़ी आलोचक

By

Published : Mar 22, 2021, 6:53 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 8:02 PM IST

जाह्नवी कपूर ने खुलासा किया है कि उनके परिवार में उनकी बड़ी बहन अंशुला कपूर उनकी सबसे बड़ी आलोचक हैं. जाह्नवी का मानना है कि आलोचना उनके लिए तारीफ से ज्यादा मायने रखती है.

Janhvi Kapoor names family member who is 'brutally candid' critic of her work
जानें कौन है जाह्नवी कपूर की सबसे बड़ी आलोचक

हैदराबाद :जाह्नवी कपूर, जो खुद की सबसे बड़ी आलोचक हैं, उनके परिवार में एक और सदस्य हैं, जो अभिनेत्री के काम के बारे में राय साझा करते समय नर्मी नहीं बरतता हैं. यह कोई और नहीं बल्कि उनकी बड़ी बहन अंशुला कपूर हैं.

हाल ही में एक प्रमुख दैनिक के साथ एक साक्षात्कार में, जाह्नवी से पूछा गया कि परिवार में कौन है जो उन्हें आईना दिखाने में सक्षम है. इसका जवाब देते हुए जाह्नवी ने कहा कि खुशी भी सच बोल देती हैं लेकिन बहन अंशुला कपूर उनकी सबसे बड़ी आलोचक हैं.

पढ़ें : हर कलाकार को खुद पर संदेह होता है: जाह्नवी कपूर

जब उनसे पूछा गया कि वह फिल्म समीक्षा को कितनी गंभीरता से लेती हैं, तो 'रूही' स्टार ने कहा, 'मैं उन्हें पढ़ती हूं और आलोचना को रचनात्मक रूप से लेती हूं. यह मेरे लिए तारीफ से ज्यादा मायने रखता है.'

पढ़ें : 'रूही' के लिए जाह्नवी ने की मल्टीपल लुक टेस्टिंग

आनंद एल राय के प्रोडक्शन 'गुड लक जेरी' की शूटिंग खत्म करने के बाद वह अपनी बहन खुशी से मिलने अमेरिका रवाना हो चुकी हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर 'दोस्ताना 2' में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग मध्य अप्रैल में शुरू होने वाली है.

Last Updated : Mar 22, 2021, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details