मुंबई :ड्रग्स मामले में अरमान कोहली और दो अन्य की जमानत याचिका खारिज हो गई है. मुंबई की विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने गुरुवार को तीनों की जमानत याचिका खारिज कर दी. ड्रग्स मामले में अभिनेता अरमान कोहली (Armaan Kohli) को अगस्त के अंतिम हफ्ते में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद अरमान को मुंबई की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
गुरुवार को अरमान कोहली के वकीलों ने तर्क दिया कि उनके कब्जे से कथित तौर पर केवल थोड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया था और इस कारण वह जमानत के हकदार थे. एनसीबी ने आवेदन का विरोध करते हुए दावा किया कि अभिनेता के मामले में उन दो मुख्य आरोपियों के साथ सीधे संबंध थे, जिनसे बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया गया था.
इससे पहले गत 4 सितंबर को भी अरमान कोहली की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है. स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने अरमान कोहली को उनके आवास पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था और इस दौरान मादक पदार्थ को कथित रूप से जब्त किया गया था.
बता दें कि अरमान कोहली का फिल्मी करियर ज्यादा खास नहीं रहा है. अरमान के पिता मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार कोहली हैं. अरमान अधिकतर फिल्मों में साइड रोल में ही दिखे. इसी के साथ वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट करने के चलते गिरफ्तार भी हुए थे.